मल्टी ट्रेकिंग का काम जल्द होगा शुरू, 22 पुलों का होगा पुननिर्माण
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए सोननगर से दानकुनी तक मल्टी ट्रैकिंग के लिए पूरा हो चुका है जमीन का अधिग्रहण
सोननगर से दानकुनी तक बिछने वाली मल्टी ट्रैकिंग का काम जल्द ही काम शुरू होने वाला है. भूमि अधिग्रहण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब लाइन बिछाने का काम शुरू होगा. इसके लिए धनबाद रेल मंडल के गझंडी और धनबाद के अधीन ग्रैंड कार्ड सेक्शन में फीडर रूट से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में अप ग्रेडेशन किया जाना है. काम के दौरान गझंडी में 14 पुलों का पुर्नर्निमाण कार्य होना है. इसके लिए रेलवे की ओर से पांच करोड़ 76 लाख पांच हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है. वहीं धनबाद के अधीन ग्रैंड कार्ड सेक्शन में फीडर रूट से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में अप ग्रेडेशन कार्य के लिए आठ पुलों को पुर्ननिर्माण और मजबूतीकरण होना है. कुल 22 पुल पर काम होगा. इसके अलावा जरूरत के अनुसार अन्य पुलों का भी काम होगा. इसके लिए चार करोड़ 94 लाख 65 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.
नौ माह में काम करना है पूरा : काम आवंटन होने के बाद नौ माह में कार्य को पूरा कर लेना है. जल्द ही सोननगर से लाइन बिछाने समेत अन्य कार्य को शुरू किये जायेंगे.यह भी पढ़ें
पदोन्नति के बाद रनिंग कर्मियों के स्थानांतरण का विरोध
धनबाद.
धनबाद रेल मंडल में पदोन्नति मिलने के बाद लोको पायलटों के स्थानांतरण से कर्मियों में रोष है. डीआरएम को मेल कर सहायक लोको पायलट ने कहा है कि ट्रांसफर नीति के अनुसार सीआइसी के किसी लॉबी में सीट खाली रहने पर पदोन्नत लोको पायलट को उसी लॉबी में पोस्टिंग की जायेगी व नजदीक के लॉबी में सीट खाली रहने पर पोस्टिंग की जायेगी. लेकिन स्थानांतरण नीति का उल्लंघन किया गया है. इससे रेल कर्मियों में आक्रोश है. लोअर सीआइसी के लॉबी बरकाकाना, पतरातु, टोरी, चैनपुर, खलारी को नजदीकी लॉबी में पोस्टिंग न देकर अपर सीआइसी के लॉबी में पोस्टिंग दी गयी है. कर्मियों ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.बीबीएमकेयू के कॉलेजों में आज से शुरू होगा यूजी का नया सत्रधनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मंगलवार से यूजी का नया सत्र (2024-28) शुरू होगा. इंडक्शन मीट मंगलवार से 12 जुलाई तक होगा. कॉलेजों की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को यूजी साइंस और कॉमर्स के पहले सेमेस्टर में नव नामांकित छात्राओं के इंडक्शन मीट होगा. वहीं पीके राय मेमोरियल कॉलेज में नौ जुलाई से 12 जुलाई तक इंडक्शन मीट होगा. छात्र व छात्राओं को इस दौरान उनके कोर्स के सिलेबस, परीक्षा, एंटी रैगिंग, कॉलेज में उपलब्ध खेल व एकेडमिक सुविधाएं, स्कॉलरशिप के साथ ही कॉलेज में एनसीसी और एनएसए से जुड़ने की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है