पंप ऑपरेटर की मौत की डीजीएमएस ने की जांच

खदान के अंदर अधिक हवा पहुंचाने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:21 AM

गुरुवार को खदान में पंप ऑपरेटर की हो गयी थी मौत

खदान के अंदर अधिक हवा पहुंचाने का दिया निर्देश

मुगमा.

इसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी के बीपी इंक्लाइन में गुरुवार को पंप ऑपरेटर अशोक कुमार भुइयां की मौत मामले की जांच करने शुक्रवार को डीजीएमएस के निदेशक एमके साहू पहुंचे. उन्होंने बीपी इंक्लाइन में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इसीएल अधिकारियों व कर्मियों से घटना की जानकारी ली. श्री साहू अधिकारियों से पूछताछ के बाद बीपी इंक्लाइन में घुस कर पंपिंग बोटम तक जायजा लिया. इंक्लाइन में हवा, नमी, मिथेन गैस, टम्प्रेचर, स्टॉपिंग आदि की जांच की. जांच में कई जगह स्टोपिंग में लीकेज पाया. लीकेज को ठीक करने व खदान में पर्याप्त हवा पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने घटना के बाबत कर्मियों से बयान भी लिया. मृत ऑपरेटर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कर्मियों को पूछताछ के लिए डीजीएमएस कार्यालय बुलाया जा सकता है. मौके पर अभिकर्ता आनंद प्रकाश, अभीकर्ता चांद बाबू, सुरक्षा अधिकारी नवरन सोरेन, इंजीनियर प्रभाष कुमार, सहायक प्रबंधक मनेश्वर हांसदा के अलावे माइनिंग सरदार, ओवरमैन आदि थे. विदित हो कि गुरुवार को गर्मी के कारण गश्त खाकर गिरने से बीपी इंक्लाइन में पंप ऑपरेटर की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version