उत्पादन के दौरान सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीजीएमएस

डीजीएमएस ने किया सेफ्टी कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:24 AM

फोटो-25-झरिया-15-(सेफ्टी मेनेजमेंट प्लान पर वर्कशॉप में शामिल लोग)

बस्ताकोला. बस्ताकोला ऑफिसर क्लब में गुरुवार को सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. आयोजन में बस्ताकोला क्षेत्र के तीनों ऑपरेटिव माइंस के एसएमपी का रिव्यू किया गया. बैठक में बस्ताकोला एरिया के महाप्रबंधक जयेश चंद्र राय, महाप्रबंधक सुरक्षा व बचाव अरुण कुमार, डीजीएमएस डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल डीए सोमायाजुलु, डायरेक्टर मैकेनिकल सुरेश कुमार पेडेडा, डायरेक्टर मीनिंग मनोज कुमार साहू, के माधव राव, डिप्युटी डायरेक्टर ए कुमारेश, कौशिक सेनगुप्ता, सीएच लक्ष्मी नारायण, आंतरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी संजय तलमले, डीके श्रीवास्तव, बस्ताकोला एरिया के सभी परियोजना पदाधिकारी, एचओडी , कोलियरी प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी वर्कमैन इंस्पेक्टर तथा आउटसोर्सिंग के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. डीजीएमएस अधिकारियों ने कहा कि सेफ्टी मैनेजमेंट को लेकर प्रत्येक कोलियरी व परियोजना के सेफ्टी अधिकारी तत्पर रहे. जरूरत पड़ने पर एक दूसरे से मदद लें. सेफ्टी रिव्यू आवश्यक है. जीरो एक्सीडेंट की नीति पर कई जरूरी सुधार करना आवश्यक है. सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महाप्रबंधक श्री राय ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सेफ्टी अधिकारी अभिषेक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एम कुंडू ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version