डीजीएमएस अधिकारियों ने लिया भू-धंसान स्थल का जायजा, गोफ भरने का दिया निर्देश

हटने को तैयार नहीं प्रभावित परिवार, तीसरे दिन भी नहीं भरा जा सका गोफ

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:19 AM

केंदुआ.

बसेरिया 4 नंबर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन से 45 मीटर की दूरी पर सोमवार की शाम बने गोफ का निरीक्षण बुधवार को डीजीएमएस के डायरेक्टर अनिल कुमार दास व डिप्टी डायरेक्टर जावेद आलम ने किया. इस दौरान गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ निखिल बी त्रिवेदी, मैनेजर दिलीप कुमार व अन्य गोफ स्थल पर उपस्थित थे. डीजीएमएस अधिकारियों ने रेल लाइन व अग्नि प्रभावित इलाके में घूमकर स्थिति का मुआयना किया. वहीं गोंदुडीह खास कुसुंडा प्रबंधन से बात कर तत्काल गोफ की भराई कराने का निर्देश दिया. गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ निखिल बी त्रिवेदी ने भी बसेरिया 4 नंबर गोफ व भू धंसान प्रभावित इलाके की स्थिति को देख प्रभावित घरों का जायजा लिया व गोफ की भराई को जरूरी बताते हुए बसेरिया चार नंबर के भू धंसान प्रभावितों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का आग्रह किया. पीओ श्री त्रिवेदी ने भू धंसान प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे आवास में जाने को कहा. लेकिन प्रभावित लोग तैयार नहीं हुए. ऐसे में तीसरे दिन भी गोफ को भरा नहीं जा सका. तीसरे दिन गोफ का दायरा बगल में जमीन से निकल रहे गैस स्थल की ओर डेढ़ फिट बढ़ गया. इधर भू धंसान से प्रभावित लोगों का कहना था कि प्रबंधन हमें ऐसी जगह बसाए जहां मूलभूत सुविधाएं (पानी, बिजली) मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version