– पानी रिसाव मामले की डीजीएमएस व सिंफर की टीम ने की जांच, काम रहा बंद

पानी रिसाव के बाद टीम पहुंची निरीक्षण करने.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:19 PM

जोड़ापोखर

. सेल जीतपुर कोलियरी के भूमिगत खदान में पानी रिसाव की सूचना पर मंगलवार को डीजीएमएस व सिंफर की टीम ने खदान का निरीक्षण किया. खदान की 14 नंबर सिम से पिछले चार दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था. अधिकारी जल रिसाव मामले को मामूली रिसाव मान रहे थे. खदान में पहले कभी पानी का रिसाव नहीं होता था. अचानक जल रिसाव होने से उप महाप्रबंधक मनीष कुमार ने सोमवार की शाम को पानी रिसाव की मात्रा में वृद्धि होने की सूचना पर अधिकारियों को जानकारी दी. अधिकारियों ने खदान में कार्य कर रहे कंपनी व ठेकाकर्मियों को खदान से बाहर निकाला. एहतियात के तौर पर सुरक्षा के ख्याल से मंगलवार को कर्मियों को खदान में उत्पादन कार्य में नहीं जाने दिया गया. खदान में मंगलवार को उत्पादन काम नहीं होने से तीन सौ टन कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ. मेंटेनेंस कार्य को कुछ कर्मियों को खदान में भेजे गये. टीम में डीजीएमएस के निदेशक एमके साहू, ए कुमारेश, सिम्फ़र के एसके मेहरा, अभय भर्ती ने अपनी टीम के साथ कोलियरी आकर खदान का नक्शा देखने के बाद जल रिसाव के कारणों की प्रबंधन के साथ तीन घंटे तक बैठक कर समीक्षा की. बैठक के बाद डीजीएमएस के अधिकारी जीएम बादल मंडल, डीजीएम मनीष कुमार, सुरक्षा अधिकारी बागची के साथ खदान में जाकर टाटा कोलियरी की 6/7 नंबर बंद खदान के बैरियर के समीप तथा जल-रिसाव स्थल का निरीक्षण किया फिर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. डीजीएमएस की टीम ने कोलियरी में लगभग छह घंटे तक रुककर मामले की जांच की. अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version