17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाक सिद्धो पूजा कर की भोलेनाथ की आराधना

70 भक्तों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भोलेनाथ की आराधना के साथ ढाक सिद्धो पूजा की

धनबाद.

श्रीश्री चरक पूजा समिति ग्राम पंचायत सरायढेला की ओर आयोजित चार दिवसीय भोक्ता पर्व के दूसरे दिन ढाक सिद्धो पूजा की गयी. समिति के संरक्षक शिव प्रसाद महतो ने बताया कि 70 भक्तों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भोलेनाथ की आराधना के साथ ढाक सिद्धो पूजा की. शिव बाबा व अन्य देवी देवता की पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम स्थल की पूजा की. पुजारी गोलक मंडल ने ढाक सिद्धो मंत्रोच्चारण किया. ढाकी ने ढाई काठी ढाक बजाया. इसपर भोक्तिया घुटने के बल जमीन में झुककर शिव बाबा के चरणों में भक्ति समर्पित की. उसके बाद परिवारवालों द्वारा लाया गया मिष्टान्न भोजन ग्रहण किया. बुधवार को दोपहर दो बजे से भोक्ताओं को चरखी पर घुमाने का कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम को लेकर समिति के संतोष महतो, तारा रजवार, अमर रजवार, अमित महतो, अजय रविदास, मुखिया महतो, दिलीप महतो, छुटू महतो, शंकर महतो, कालाचंद महतो, हीरालाल महतो, रतन महतो, बबलू महतो, कुलदीप, भीम, रंजीत, आकाश, अर्जुन, संजय, विशाल आदि सक्रिय हैं.

गिरिडीह के बिरहोर एसएनएमएमसीएच में भर्ती :

धनबाद. गिरिडीह के हजारीबाग रोड के पिपराडीह के रहने वाले बिरसा बिरहोर को इलाज के लिए सोमवार की देर रात एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. नि:शुल्क दवा समेत अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग में उसे भर्ती किया गया है. उसके शरीर में जख्म हो गये हैं. स्पाइन में भी समस्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें