24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:धकोकसं ने 24 सूत्री मांगों को ले किया प्रदर्शन

Dhanbad News:धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

बीसीसीएल सीवी एरिया कार्यालय में प्रदर्शन करते यूनियन के सदस्य.

Dhanbad News:धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने 24 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में जीएम को मांग पत्र सौंपा. जीएम सुधाकर प्रसाद ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में महेश तांती, लालमोहन दास नागेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह, मंटू कुमार सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे.

क्या है यूनियन की मांगें

धकोकसं की मांगों में सभी अनुषांगी कंपनी में एक जैसा सदस्यता सत्यापन बैंक ऑफ सिस्टम, आईआर पद्धति सुनिश्चित करने, वेतन समझौता में मंजूर मांगों का क्रियान्वयन, सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल निर्माण, पैरामेडिकल स्टाफ की बहाली, अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करने, कैडर स्कीम में सुधार कर कंपनी में पुराने पदनाम जैसे (जेनरल मजदूर, माइनिंग सरदार, ओवरमैन, डाटा इंट्री ऑपरेटर) में बदलाव करने, महिला सशक्तिकरण के लिए कमेटी का गठन करने, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा में वृद्धि, कैशलेस इलाज सुनिश्चित करने, कर्मियों को स्मार्ट कार्ड देने, ठेका मजदूरों से आठ घंटे ड्यूटी, बायोमीट्रिक हाजिरी, वेतन, भत्ते, सुरक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, बोनस पीएलआर, एचपीसी वेजेज का क्रियान्वयन, कोल उद्योग में कार्यरत मजदूरों को दुर्घटना होने पर सिंगरेनी कंपनी की तर्ज पर स्थायी मजदूरों को एक करोड़ 15 लाख रुपये तथा ठेका मजदूरों को 40 लाख रुपये दुर्घटना बीमा लागू करने आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें