Prabhat Khabar EXCLUSIVE: धनबाद के लोग इतने दिन में खा गए 10,95,808 किलो मांस

धनबाद जिले में मांसाहार के प्रति लोगों का काफी रुझान है. इसका खुलासा हाल ही में जिला पशुपालन विभाग की रिपोर्ट में हुआ है. विभाग ने जिले में मीट-मुर्गा बिक्री की 150 दुकानों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया है.

By Mithilesh Jha | March 7, 2024 6:20 PM

धनबाद, मनोज रवानी : धनबाद जिले में मांसाहार के प्रति लोगों का काफी रुझान है. इसका खुलासा हाल ही में जिला पशुपालन विभाग की रिपोर्ट में हुआ है. विभाग ने जिले में मीट-मुर्गा बिक्री की 150 दुकानों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार 10 माह में 10 लाख 95 हजार 808 किलोग्राम मांस की बिक्री हुई है.

33.41 करोड़ से अधिक का मीट खा गए धनबाद वाले

इसमें बकरा, सूकर और मुर्गे का मीट शामिल है. तय बाजार मूल्य के अनुसार, इसकी कीमत करीब 33 करोड़ 41 लाख 73 हजार 640 रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक मुर्गे की बिक्री हुई है. इन दुकानों के अलावा जिले में जगह-जगह मीट व मुर्गे की बिक्री होती है. जानकारों के अनुसार सभी का आकलन हो, तो इस संख्या में और वृद्धि होगी.

नये साल के जश्न में बिक गया 1.27 लाख किलो मीट

वर्ष 2024 के स्वागत का जश्न पूरे जनवरी माह मनता रहा. इसको लेकर इस माह एक लाख 27 हजार 387 किलो मीट की बिक्री हुई, जबकि अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक 9 लाख 68 हजार 421 किलोग्राम मीट बेचा गया था.

Also Read : मटन व चिकन के लाइसेंस के लिए करना होगा इंतजार

मुर्गा ज्यादा पसंद करते हैं धनबाद के लोग

आंकड़े के अनुसार, जिले के लोगों को सबसे अधिक मुर्गा पसंद है. यही कारण है कि 10 माह में आठ लाख 41 हजार 633 पीस देसी और फॉर्म का मुर्गा बिका. इससे आठ लाख 51 हजार 350 किलोग्राम मीट निकला है.

  • धनबाद के लोग 150 दुकानों से 10 माह में खा गये 33.41 करोड़ का मीट
  • जनवरी 24 में 127387 किलो, तो 10 माह में 10 लाख 95 हजार 808 किलो बिका मीट
  • आंकड़ा जिले की 150 दुकानों का, जबकि हर मोहल्ले में चल रहीं दुकानें
  • सबसे अधिक मुर्गा है पसंद, तो दूसरे नंबर पर आते हैं बकरे

15 करोड़ का बकरा खा गये लोग

रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 10 माह में 16324 पीस बकरा बिका. इससे दो लाख 25 हजार 466 किलो मीट की बिक्री हुई. एक किलो मीट की कीमत अगर 700 रुपये मानी जाये, तो 15 करोड़ 78 लाख 26 हजार 200 रुपये के मीट का व्यवसाय हुआ.

60 लाख रुपये का सूकर का मांस बेचा गया

रिपोर्ट के अनुसार, इसी अवधि में 511 सूकरों की बिक्री हुई. इससे 18 हजार 992 किलोग्राम मीट की बिक्री की गयी. बाजार में यह मीट करीब 320 रुपये प्रति किलोग्राम है. 320 रुपये प्रति किलोग्राम के अनुसार 60 लाख 77 हजार 440 रुपये के मीट की बिक्री हो गयी.

Also Read : New Year 2024 : दो दिनों में 5 करोड़ का चिकन व मटन खायेंगे धनबादवासी

17 करोड़ का मुर्गा खा गये लोग

रिपोर्ट के अनुसार, आठ लाख 41 हजार 633 पीस देसी व फॉर्म का मुर्गा इस अवधि में बिका. इससे आठ लाख 51 हजार 350 किलोग्राम मांस की बिक्री हुई. ऐसे में 10 माह में 17 करोड़ दो लाख 70 हजार रुपये का मुर्गे का मीट खा गये लोग.

Next Article

Exit mobile version