15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्पेशल ने सिग्नल तोड़ा, मालगाड़ी से टकराने से बची, लोको पायलट निलंबित

सिग्नल तोड़ने से मची अफरातफरी

08678 डाउन धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन मंगलवार की दोपहर रखितपुर स्टेशन का लाल होम सिग्नल पास कर गयी. उसी पटरी पर आगे मालगाड़ी खड़ी थी. इससे एक भीषण रेल दुर्घटना होने से बच गयी. जानकारी के अनुसार धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रधानखंटा से खुलकर आगे बढ़ी तो रखितपुर स्टेशन के पहले होम सिग्नल लाल था. वहां ट्रेन को रुकना था. ट्रेन को बांकुड़ा मुख्यालय के मोटर मैन (लोको पायलट) यूके मिश्रा चला रहे थे. उनसे किसी कारणवश रखितपुर स्टेशन का होम सिग्नल दोपहर करीब तीन बजे अनदेखा हो गया तो वह अपनी धुन में ट्रेन को आगे बढ़ाते रहे. मेन लाइन की पटरी पर मेमू ट्रेन जा रही थी. उसी पटरी पर आगे एक मालगाड़ी खड़ी थी. मोटर मैन श्री मिश्रा की नजर जब मालगाड़ी के ब्रेकयान पर पड़ी तो उसने ट्रेन को समय रहते नियंत्रित कर रोक लिया. इससे एक भीषण रेल दुर्घटना होने से बच गयी. सूचना पाते ही धनबाद रेल कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. विभागीय आदेश पर मोटरमैन का ड्यूटी रखितपुर स्टेशन में ऑफ कर दिया गया. धनबाद से दूसरे लोको पायलट को भेज कर ट्रेन को शाम 5:42 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस दौरान मोटरमैन यूके मिश्रा का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हुआ. उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मेमू ट्रेन रैकेटपुर में करीब पौने तीन घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. समाचार प्रेषण तक मोटरमैन धनबाद में ही रखा गया था. धनबाद रेल मंडल की ओर से घटना की सूचना आगरा रेल मंडल के अधिकारियों को दे दी गई, जिसके बाद मोटरमैन यूके मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें