Loading election data...

धनबाद के BBMKU को एक माह के अंदर मिलेगा नया परिसर

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एक माह के अंदर नया परिसर मिल जाएगा. ये जानकारी रांची में हुई एचआरडी की बैठक में सचिव ने दिया है. इससे पहले निर्माण करा रही एजेंसी जेएसबीसीसीएल द्वारा थर्ड पार्टी असेसमेंट कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 11:43 AM

धनबाद: धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन को भेलाटांड़ स्थित नया परिसर एक माह के अंदर हैंडओवर किया जाएगा. इससे पहले निर्माण करा रही एजेंसी जेएसबीसीसीएल द्वारा थर्ड पार्टी असेसमेंट कराया जाएगा. इसके बाद ही नये परिसर को विवि को सौंपा जायेगा.

यह निर्देश रांची में हुई एचआरडी की बैठक में सचिव ने दिया है. विश्वविद्यालय और जेएसबीसीसीएल के अधिकारियों के साथ यह बैठक विवि में मौजूदा निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए एक सितंबर को हुई थी. बीबीएमकेयू की ओर से सीसीडीसी डॉ एके माजी ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि सचिव ने मौजूदा डीपीआर के आधार पर ही नए परिसर को हैंडओवर लेने को कहा है. वहीं अन्य बदलाव के लिए परिसर को हैंडओवर लेने के बाद अलग से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है.

शिफ्टिंग के लिए हर विभाग का अलग प्रस्ताव :

डॉ एके माजी ने बताया कि विवि की शिफ्टिंग के लिए राज्य सरकार से एक साथ 87 करोड़ रुपये मांगे गये थे. जिसे सचिव ने अस्वीकार कर दिया. उन्होंने विवि को हर विभाग के शिफ्टिंग के लिए अलग से प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि ने सचिव को बताया कि कॉलेज का मुख्य द्वार 80 फीट चौड़ा है. लेकिन विवि तक आने वाला इसका अप्रोच रोड काफी पतला है. इसके लिए उन्होंने अलग से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

मॉडल डिग्री कॉलेजों में इस सत्र से पढ़ाई नहीं :

सीसीडीसी डॉ एके माजी ने बताया कि बैठक के दौरान टुंडी, झरिया और गोमिया में निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेजों के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया गया. बताया कि कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इस पर सचिव ने हैंडओवर लेकर पढ़ाई शुरू करने के लिए कहा. इस पर उन्होंने बताया कि इन तीनों कॉलेजों में शिक्षकों के पद सृजन और कोर्स को स्वीकृति नहीं मिलने से इस सत्र से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. तीनों कॉलेजों में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version