Loading election data...

धनबाद : BCCL सीएमडी ने संभाला इसीएल सीएमडी का पदभार

बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने गुरुवार को इसीएल सीएमडी की अतिरिक्त प्रभार संभाला लिया है. सर्वप्रथम उन्होंने इसीएल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में श्रम वीरों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 1:09 AM

बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने गुरुवार को इसीएल सीएमडी की अतिरिक्त प्रभार संभाला लिया है. सर्वप्रथम उन्होंने इसीएल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में श्रम वीरों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इसीएल मुख्यालय पहुंचने पर कंपनी के निदेशक मंडल व वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ अपने नये सीएमडी का स्वागत किया. इसके पश्चात उन्होंने निदेशक व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि वर्ष 2024 में कंपनी विकास करें. इसके लिए सामूहिक प्रयास करेंगे. उत्पादन व उत्पादकता के साथ-साथ कंपनी का मुनाफा बढ़े, इस पर विशेष ध्यान होगा. कोशिश होगी कि इसीएल कोल इंडिया की लाभकारी कंपनी बन सके. उन्होंने कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों, सभी श्रमिक संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि देश हित में अधिक से अधिक कोयला उत्पादन कर ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके. मौके पर इसीएल की निदेशक कार्मिक आहूति स्वाइन, डीएफ अंजर आलम, निदेशक तकनीकी (परिचालन) निलादरी राय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) निलेंदु कुमार सिंह समेत इसीएल मुख्यालय के सभी जीएम व एचओडी आदि उपस्थित थे. बता दें कि कोयला उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभवी श्री दत्ता को 28 दिसंबर 2023 से इसीएल के सीएमडी पद का प्रभार सौंपा गया है. जबकि वे 28 दिसंबर 2021 से बीसीसीएल के सीएमडी के पद पर भी कार्यरत है. उनके कार्यकाल में बीसीसीएल ने 20 प्रतिशत से अधिक सीएजीआर ग्रोथ हासिल की है. वें अगस्त 1988 में बीसीसीएल, धनबाद में कोयला उद्योग में शामिल हुए, और फिर अप्रैल 1990 में कोल इंडिया कोलकाता में स्थानांतरित हुए. जहां उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया. इसके उपरांत उन्हें जनवरी 2018 में महाप्रबंधक (वित्त) के पद पर पदोन्नत किया गया. श्री दत्ता ने 18 जुलाई 2019 से बीसीसीएल में निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला. इसके अलावा, उन्हें ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (वित्त) के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी दी गयी थी. उन्हें एक जुलाई 2021 से 27 दिसंबर 2021 तक कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. उन्होंने फरवरी 2022 से अप्रैल 2022 तक संक्षिप्त अवधि के लिए सीएमपीएफओ के आयुक्त के रूप में भी कार्य किया. इसके अलावा वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य भी हैं.

इनमोसा व इसीएल के अधिकारियों ने किया स्वागत

इसीएल सीएमडी का पदभार ग्रहण करने पर इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल ने श्री दत्ता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इनमोसा के केंद्रीय महामंत्री पीएन मिश्रा व उप महामंत्री कुश कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ व माला पहना कर अभिनंदन किया. मौके पर इनमोसा के अजित सिंह, एमपी चौहान, विजय यादव, अशोक कनोजिया, यशवंत कुमार सिंह, मुहम्मद अनवर, शाहिद मल्लीक, संभु चौहान, अरुण कुमार दुबे, समीर चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.

Also Read: धनबाद : ड्रॉप आउट बच्चों की होगी पहचान, राज्य की टीम करेगी आकलन

Next Article

Exit mobile version