23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद बुक फेयर पुस्तक प्रेमियों को कर रहा आकर्षित, हिंदी, बांग्ला व अंग्रेजी में उपलब्ध हैं किताबें

धनबाद के जिला परिषद मैदान में बुक फेयर का आयोजन किया गया है. पुस्तक प्रेमियों को ये आकर्षित कर रहा है. यहां हिंदी, बांग्ला व अंग्रेजी में किताबें उपलब्ध हैं. पुस्तक मेले में 57 स्टॉल लगाये गये हैं.

धनबाद: झारखंड के धनबाद में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जिला परिषद मैदान में लगाये गये आठ दिवसीय पुस्तक मेला में 57 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें 52 स्टॉल पुस्तकों के हैं. इन स्टॉल को दिल्ली, कोलकाता के विभिन्न पब्लिशरों ने साहित्यिक, जासूसी, तंत्र विद्या, कहानियों, घोस्ट स्टोरी की किताबों से सजाया है. इन स्टॉलों में कॉमिक्स, नॉलेज व राइटिंग बुक्स भी हैं. पुस्तक प्रेमियों की शाम बुक फेयर में गुजर रही है. ये पंसद की किताबें देखने व खरीदने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद ले रहे हैं. पुस्तक मेला में हिंदी, बांग्ला व अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में सभी आयु-वर्ग के लिए विभिन्न विषयों पर किताबें उपलब्ध हैं. इनमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन, बच्चों की किताबें, आध्यात्म, योग, स्वास्थ्य, पौराणिक कथा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यक्तित्व विकास, व्यवसाय, जीवनी व आत्मकथा, देशभक्ति, कला, संस्कृति की किताबें शामिल हैं.

वुडपीकर व ऑक्सफोर्ड बुक स्टॉल पर हो रही इंक्वायरी
पुस्तक मेला में पाठकों की रुचि अलग अलग विषयों पर केंद्रित दिखी. ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर कोलकाता के स्टॉल पर इनसायक्लोपीडिया के साथ एक्टिविटी बुक्स है. वहीं कोलकाता के अमल कुंडु के वुडपीकर बुक स्टाॅल पर शेक्सपियर पवेलियन, बच्चों के लिए नॉलेज बुक्स, क्रिएटिवी बुक्स, साइंस ओलंपियाड के बुक्स उपलब्ध हैं. यहां सेक्सपीयर के बुक्स को पसंद करनेवाले पुस्तक प्रेमी पहुंच रहे हैं. स्टॉल नंबर 15 पर दिल्ली हिंदी साहित्य की ओर से साहित्यिक पुस्तकों का संग्रह है. यहां मुंशी प्रेमचंद की कहानियों की किताबें, रविंद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ कहानियां, मोटिवेशनल बुक्स का संग्रह है. साहित्यिक पुस्तक प्रेमियों के लिए यहां अच्छा कलेक्शन है. आनंद पब्लिसर्श प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टाॅल नंबर 16 पर जासूसी किताबें, घोस्ट स्टोरी बुक्स, कॉमिक्स, तंत्र विद्या से संबंधित बुक्स सजाये गये हैं.

फाउंटेन पेन और सुलेखा इंक के स्टॉल
आज की पीढ़ी को फांउंटेन पेन व सुलेखा इंक की जानकारी शायद ही हो. जो लोग फाउंटेन पेन व सुलेखा इंक का जमाना देख चुके हैं, उनके लिए कोलकाता के संजय दत्ता ने गुजरा जमाना याद कराने के लिए सुलेखा इंक व फाउंटेन पेन से स्टॉल सजाया है.

12 सालों से लगाया जा रहा पुस्तक मेला
बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्या ने बताया : 2012 से सोसाइटी की ओर से पुस्तक मेला लगाया जा रहा है. पहले लिंडसे क्लब की ओर से पुस्तक मेला लगाया जाता था. दो महीने पहले मेला की तैयारी शुरू हो जाती है. किताबों के प्रति युवा पीढ़ी का रूझान बढ़ाने व पुस्तक प्रेमियों को उनकी पसंद की किताबें उपलब्ध कराने के लिए मेला लगाया जाता है. अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी किराये जाते हैं. मेला को लेकर सोसाइटी के अध्यक्ष अतनु गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिरणमी मित्रा, सांस्कृतिक प्रभारी सुतापा सेनगुप्ता, संयुक्त सचिव नारायण राम चौधरी आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

आज का कार्यक्रम
लोकल आर्टिस्ट की ओर से गीत व नृत्य की प्रस्तुति होगी. साहित्य सभा आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में लेखा नंदिनी विशिष्ट अतिथि रहेंगी. वह संगीत प्रस्तुति भी देंगी. मेला संध्या छह बजे से रात्रि 10 बजे लगता है. सात अप्रैल को इसका समापन होगा है. इस दिन दोहार बैंड कोलकाता की धमाकेदार प्रस्तुति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें