Dhanbad News : धनबाद निकाय चुनाव में आरक्षण रोस्टर के लिए सर्वे टीमें गठित

31 दिसंबर तक ओबीसी के लिए तय होगा वार्ड गैर आरक्षित वार्ड के लिए अनुश्रवण कमेटी गठित, घर-घर जायेंगे प्रगणक

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:46 AM

धनबाद जिला में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए गुरुवार को वार्डवार सर्वे के लिए टीमें गठित की गयी. इस काम पर नजर रखने के लिए अनुश्रवण कमेटी गठित की गयी है. यहां धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद के लिए चुनाव होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि निकाय चुनाव के लिए अनारक्षित वार्ड में सर्वे किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वार्ड के लिए एक अनुश्रवण कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में एक वार्ड पर्यवेक्षक, एक सरकारी कर्मचारी व निवर्तमान वार्ड पार्षद रहेंगे. सर्वे टीम घर-घर जा कर मतदाता सूची में दर्ज नाम के आधार पर जाति का गणना करेगी. अन्य पिछड़ा वर्ग एक व दो के लोगों की जाति पूछ कर उनका डाटा तैयार करेगी. एससी, एसटी के लिए पहले से आरक्षित वार्ड में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद इस सूची को वार्ड स्तर पर व जिला मुख्यालय में प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही ऑनलाइन भी डाटा को सार्वजनिक किया जायेगा. इस पर आपत्ति आमंत्रित किया जायेगा. उसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा गया है.

मेयर पद का भी बदल सकता है रोस्टर :

जाति गणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर पद के लिए आरक्षण रोस्टर जारी होगा. इस बार राज्य में एससी, एसटी के साथ-साथ ओबीसी के लिए भी मेयर, नगर परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित होगा. धनबाद में भी मेयर के लिए आरक्षण पद के लिए रोस्टर नये सिरे से जारी होगा.

धनबाद में मेयर, 55 वार्ड पार्षद के लिए होना है चुनाव :

धनबाद नगर निगम में मेयर के एक तथा 55 वार्ड पार्षद के लिए मतदान होना है. जबकि डिप्टी मेयर का चुनाव वार्ड पार्षद करेंगे. हालांकि, इस बार के चुनाव के लिए यह गाइडलाइन अब तक जारी नहीं हुआ है. इसी तरह चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष तथा 21 वार्ड पार्षद के लिए सीधा मतदान होगा. चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में भी सर्वे का काम शुरू हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version