धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में जमीन कारोबारी ने अधिवक्ता परिमल आचार्या पर किया हमला, केस दर्ज

धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को जमीन कारोबारी ने अधिवक्ता परिमल आचार्या पर हमला कर दिया. इससे अधिवक्ता आक्रोशित हो गए. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 18, 2024 10:30 PM
an image

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के न्यू जगजीवन नगर सरायढेला निवासी जमीन कारोबारी रवि रंजन वर्मा ने सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता परिमल आचार्या पर हमला कर दिया. इसमें अधिवक्ता घायल हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही कोर्ट के बाकी अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गये. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने रवि रंजन को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. अधिवक्ता इतने आक्रोशित हो गये कि रवि रंजन को हाजत से निकालने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की सूचना सिटी एसपी को दी. थोड़ी ही देर में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद थाना प्रभारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर वहां से हटाया.

अधिवक्ता के बयान पर मामला दर्ज
मामले में अधिवक्ता परिमल आचार्य के आवेदन पर रवि रंजन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिवक्ता ने पुलिस ने बताया कि उन्होंने बलियापुर में तीन एकड़ चार डिसमिल जमीन किसी व्यक्ति को बेचने के लिए एकरारनामा किया था. रवि रंजन उक्त जमीन को खुद खरीदना चाहते थे. इसे लेकर कई बार बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. सोमवार को कोर्ट परिसर में जान मारने की नीयत से उन्होंने मेला गला दबा दिया. रवि रंजन ने वर्ष 2018 में मेरे विरुद्ध एक झूठा मुकदमा भी दायर किया है. सात जनवरी 2024 को भी सरायढेला मानस मंदिर के समीप भी मेरे साथ मारपीट की थी.

Exit mobile version