DHANBAD NEWS : गौरी शंकर बने कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव के नये अध्यक्ष, कृष्णा सिंह सचि

गौरी शंकर चौहान ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार सिंह को 34 मतों से हरा दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 2:06 AM

धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में कुल 4245 सदस्य हैं. इनमें 1723 मतदाताओं ने ही वोट डाले.

मुख्य संवाददाता, धनबाद. धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. अध्यक्ष पद पर पांच दावेदार थे. इनमें गौरी शंकर चौहान ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार सिंह को 34 मतों से हरा दिया और अध्यक्ष चुने गये. वहीं सचिव पद पर सात दावेदार थे. कृष्णा कुमार सिंह ने 518 वोट लाकर भारी मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सचिव चुने गये. जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार थे. छोटू राम निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्जुन कुमार सिंह को 65 मतों से हरा कर कोषाध्यक्ष चुने गये. इसके अलावा कार्यकारिणी (पुरुष) में भूषण महतो, गोपाल चंद्र गोराई, दिलीप कुमार व संजीत कुमार सिंह विजयी हुए. कार्यकारिणी (महिला) में रेखा कुमारी, कंचन कुमारी, कुमारी बबीता आशीष, चंद्रकला देवी, जैनब खातून विजयी रहीं. कार्यकारिणी (महिला आरक्षित) में इसाबुल मुर्मू व राधा कुमारी निर्विरोध चुनी गयीं.

सोमवार को हुआ चुनाव :

ज्ञात हो कि सोमवार को जगजीवन नगर मैदान में धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का चुनाव हुआ. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. फिर शाम छह बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और मंगलवार की सुबह छह बजे परिणाम घोषित किया गया. इधर, चुनाव पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बाघमारा रघुवंश कुमार भारती ने बताया कि धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में कुल 4245 सदस्य हैं, इनमें 1723 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. एक-दो दिन में विजयी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.

किसे कितना वोट मिला

अध्यक्षगौरी शंकर चौहान : 454बलराम बाउरी : 296

रामभगत तांती :164शेषनाथ सिंह : 220सुमित सिंह चौधरी : 420

सचिवकृष्णा कुमार सिंह : 518

अनवर हुसैन :42कंचन सिंह : 102

दुर्गेश कुमार : 262

राजेंद्र कुमार पांडे : 203शंभु पासवान : 158संतोष कुमार : 262

कोषाध्यक्षछोटू राम : 610

अर्जुन कुमार सिंह : 545तुलसी रवानी : 416

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version