चार से चलेगी धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन

दक्षिण भारत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन करेगा. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. झारखंड, बिहार, यूपी, दक्षिण भारत के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:52 AM
an image

संवाददाता, धनबाद.

दक्षिण भारत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन करेगा. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. ऐसे में त्योहार में इस ट्रेन का फायदा अपने घर से दूर काम करने वाले श्रमिकों व कर्मचारियों को होगी. साथ ही इलाज कराने वेल्लौर जाने वाले यात्रियों को एल्लेपी एक्सप्रेस का एक विकल्प मिलेगा. हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलायी जायेगी.

क्या है रूट :

रेलवे की ओर से कहा गया है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कोडरमा – गया – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी – जबलपुर – गोंदिया – विजयवाड़ा – पेरम्बूर (चेन्नई)- काटपाड़ी के रास्ते धनबाद और कोयंबटूर के लिए यह ट्रेन चलेगी. पहले भी इस ट्रेन को चलाया जा चुका है. यात्रियों ने इसे पसंद किया था. इसे देखते हुए रेलवे ने त्योहार में इसे फिर चलाने का निर्णय लिया है.

चार सितंबर से एक जनवरी तक चलेगी ट्रेन:

ट्रेन सं. 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन चार सितंबर से एक जनवरी तक किया जायेगा. धनबाद से बुधवार को सुबह 10.10 बजे खुलकर 10.40 बजे नेसुब गोमो, 10.59 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे कोडरमा, दोपहर 1.25 बजे गया, 2.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 2.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 2.54 बजे सासाराम, 3.35 बजे भभूआ रोड, शाम 5 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ट्रेन कोयंबटूर पहुंचेगी. सात सितंबर से चार जनवरी तक वापसी की ट्रेनवापसी में ट्रेन सं. 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल कोयंबटूर से शनिवार दोपहर 12.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को दोपहर एक बजे गया, 2.30 बजे कोडरमा, 3.38 बजे पारसनाथ एवं शाम 4.10 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए शाम 5.10 बजे धनबाद पहुंचेगी.

कितने कोच होंगे : इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version