Dhanbad News : जंबो कमेटी की बजाय नये व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की छोटी कमेटी करें तैयार : कमलेश

धनबाद पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, आज तोपचांची में आयोजित बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च में होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:41 AM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सोमवार को शाम धनबाद पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि धनबाद में जंबों कमेटी की जरूरत नहीं है. इसलिए वर्तमान कमेटी को भंग कर नये व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की छोटी कमेटी तैयार करें. प्रदेश व जिला कमेटी के निर्देश के बावजूद नगर व प्रखंडों के कई पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष प्रस्ताव दें, उसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. काम करने वाले लोगों को कमेटी में जगह दी जायेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने कहा कि बाबा साहेब व संविधान को नहीं मानने वाले लोगों से हमारी लड़ाई है. इसलिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है, जो सिर्फ जिलाध्यक्ष की नहीं है, जबकि पार्टी के हरेक विंग व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. मौके पर कांग्रेस अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी, विजय सिंह, कालीचरन यादव, मदन महतो व मनोज यादव आदि मौजूद थे.

आज बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च में होंगे शामिल :

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष 21 जनवरी को तोपचांची में आयोजित बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होंगे. वे पुराना बाजार तोपचांची स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के समीप आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों व कांग्रेसियों को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version