19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Crime News: चंद्रप्रकाश चौधरी और JMM समर्थकों में हिंसक झड़प, चले बम-गोली, बाघमारा एसडीपीओ जख्मी

Dhanbad Crime News: धनबाद के खरखरी कोलियरी के जंगल में झामुमो और चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई.

धनबाद : धनबाद जिले के मधुबन थानांतर्गत बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी के जंगल में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. ठेका कार्य में वर्चस्व को लेकर दोपहर में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. एक पक्ष में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के समर्थक थे, तो दूसरे पक्ष से झामुमो नेता कारू यादव के समर्थक मोर्चा संभाले हुए थे. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग और बम विस्फोट किये गये. एक पक्ष के बाबूडीह बस्ती निवासी सुभाष सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया.

भाग खड़ी हुई पुलिस

मौके पर तैनात मधुबन व धर्माबांध पुलिस भाग खड़ी हुई. बाद में बाघमारा अनुमंडल के दर्जनों थानों की पुलिस पहुंची. इधर, घटना के विरोध में झामुमो समर्थकों ने खरखरी स्थित गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय को तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जेएमएम नेता कारू यादव के मार्केट खरखरी तालाब के पास पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश शुरू की. इसी दौरान एक युवक की गिरफ्तारी व मार्केट में पुलिस की तलाशी की सूचना पर जेएमएम नेता कारू यादव भी वहां पहुंचे. पुलिस व कारू यादव के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गयी. पुलिस ने कारू यादव को हिरासत में ले कर वाहन में बैठाने का प्रयास किया. कारू के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में बाघमारा एसडीपीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसके बाद पुलिस वहां से निकल गयी. इधर, कारू यादव भी पुलिस हिरासत से बच कर निकल गये. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मधुबन थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

क्या है मामला

खरखरी जंगल में हिलटॉप कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में पिछले एक माह से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. एक पक्ष का नेतृत्व जेएमएम नेता कारू यादव तो दूसरे पक्ष का नेतृत्व गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी कर रहे थे. आस-पास के धर्माबांध, बाबूडीह, देवघरा, बाभनडीहा, खरखरी, महेशपुर, नावागढ़, फुलारीटड़, सूर्याडीह आदि क्षेत्रों के ग्रामीण दोनों पक्षों में शामिल हैं. कंपनी ने दोनों पक्षों को चहारदीवारी निर्माण का कार्य दिया था. खरखरी चानक के कोलडंप की चहारदीवारी निर्माण का कार्य खरखरी बस्ती के युवकों को दिया गया था, जबकि खरखरी जंगल की बाउंड्री निर्माण का कार्य जेएमएम समर्थक नावागढ़ के युवकों को दिया गया था. खरखरी जंगल की चहारदीवारी का निर्माण कार्य जेएमएम समर्थक नावागढ़ के युवकों को दिये जाने से स्थानीय युवकों में रोष था. निर्माण स्थल को निजी जमीन बताते हुए सांसद समर्थक इसका विरोध कर रहे थे. दोनों पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए पिछले दिनों वनभोज किया था. दो दिन पूर्व गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रैयत व ग्रामीणों के समर्थन में गोविंदपुर जीएम से वार्ता कर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता व रैयतों को मुआवजा देने की बात कह कर निर्माण कार्य बंद करने की हिदायत दी थी. उसके बाद बुधवार को ही दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया, तो अन्य पक्ष के ग्रामीण गोलबंद हो गये. गुरुवार को भी निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसे बंद करने पर विवाद बढ़ा. ग्रामीणों ने तीन जगहों से घेराबंदी कर हमला किया.

हजारीबाग के रहने वाले है बाघमारा एसडीपीओ

बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह (पीके सिंह) ने बाघमारा अनुमंडल कार्यालय सिजुआ में तीन अक्टूबर 2024 में अपना पदभार ग्रहण किया . वह मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले हैं. एसडीपीओ के पिता अशोक कुमार सिंह हजारीबाग के मटवारी में होटल व्यवसायी हैं.

बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है: कारू

झामुमो नेता कारू यादव ने कहा : इस पूरे मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा हैं. मैं अपने पिता के श्राद्ध कर्म में लगा हूँ. मुझे सूचना मिली कि गुरुवार दोपहर मेरे मार्केट में पुलिस अचानक पहुंच कर बेकसूर स्टाफ को पकड़ कर ले जा रही है. मैं मौके पर पुलिस अधिकारी से जानकारी के लिए पहुंचा था. तभी वहां मौजूद पुलिस अधिकारी जबरदस्ती मुझे गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे. यह वहां लगे सीसी टीवी फुटेज में देखा जा सकता है.

अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है : सांसद

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चाधरी ने कहा : अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है. एक जनप्रतिनिधि के आवासीय कार्यालय में तोड़ फोड़ व आगजनी की गयी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे उपद्रवियों पर प्रशासन कार्रवाई करें अन्यथा ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ेगा. इस तरह की घटना प्रशासन के लिए एक चुनौती है, बीसीसीएल प्रबधंन बिना एनओसी और बगैर अनुमति के कोयला चोर एव गुंडा तत्वों से काम करा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई : आईजी

धनबाद. बोकारो रेंज के आईजी एस माइकल राज गुरुवार को एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोतम सिंह को देखने असर्फी अस्पताल पहुंचे. मीडिया से बातचीत में कहा कि एसडीपीओ की स्थिति स्टेबल हैं परंतु नाजुक है. सर पर गंभीर चोट आयी है. परिवार के आग्रह व बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भरर्ती कराया गया है. प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है कि घटना करीब साढ़े 12 बजे की है. उसमें पता चला कि बाघमारा थाना क्षेत्र में दो गुटों में झड़प हो गयी थी. जिसके रिएक्शन में मधुबन थाना क्षेत्र के एक कार्यालय को आग से जला दिया गया है. जिसे देखने डीएसपी श्री सिंह गये थे. इसी बीच किसी ने पीछे से उनपर पत्थर चला दिया है. घटना की जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीआइजी सुरेंद्र झा, डीसी माध्वी मिश्रा, जैप कमांडेट मुकेश कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें