Loading election data...

धनबाद के आपूर्ति विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते धराया, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ले रहा था पैसा

धनबाद के अपूर्ति विभाग का कंप्यूटर धनंजय मंडल को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार, धनंजय ने राशन काऱ्ड में नाम जोड़ने का एवज में 4 हजार रुपये मांग रहे.

By Sameer Oraon | October 3, 2022 12:39 PM

धनबाद: तोपचांची प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय मंडल उर्फ संजय कुमार रविवार को घूस लेते एसीबी धनबाद के हत्थे चढ़ गया. गोमो स्थित ओवरब्रिज पर रिश्वत लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. गोमो के खेसमी निवासी धनंजय मंडल तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी मो मुस्तहाब अमीन से राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने के बदले चार हजार रुपये घूस ले रहा था.

एसीबी के अनुसार, धनंजय ने राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए मुस्तहाब से 2800 रुपये मांगे थे. साथ ही, उसने मुस्तहाब को ऑफर किया था कि गांव के अन्य छह लोगों के राशन कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़वाने पर उसे कुल चार हजार रुपये देने होंगे. मुस्तहाब ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी.

ब्यूरो ने रविवार को कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ने की योजना बनायी. धनंजय को कॉल किया गया, तो वह खेसमी में था. मुस्तहाब वहां पहुंचा तो उसे गोमो ब्रिज पर बुलाया गया. वहां उसने 4000 रुपये दिये, तभी एसीबी ने धनंजय को पकड़ लिया.

इस दौरान उसने एसीबी की टीम से हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया 
2020 में किया था ऑनलाइन आवेदन :

मो मुस्तहाब अमीन ने राशन पीएच कार्ड में पारिवारिक सदस्य का नाम जोड़ने के लिए वर्ष 2020 में ऑनलाइन आवेदन किया था. अभी तक कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है. जब उसने ऑनलाइन जांच की तो पाया कि आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तोपचांची के पास लंबित है. मुस्तहाब श्रीरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार की सदस्य का देवर है. उसने वार्ड के छह राशन कार्डधारियों के परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन किया था.

Next Article

Exit mobile version