झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत

Dhanbad Crime News: झरिया से बीजेपी विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस लेकर थाने में शिकायत दर्ज करा ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | January 11, 2025 10:30 PM

धनाबद : झरिया विधायक रागिनी सिंह के झरिया, कतरास मोड़ स्थित विधायक सह जमसं कार्यालय के समीप अपराधियों ने शनिवार की सुबह सात बजे ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. किसी ने इसकी सूचना झरिया विधायक रागिनी सिंह को सुबह आठ बजे फोन कर दी. विधायक ने झरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. आनन फानन में विधायक रागिनी सिंह अपने कार्यालय पहुंची. उसके बाद झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. इस संबंध में झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या कहा विधायक रागिनी सिंह ने

इस मामले को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 14 वर्षों से कानून की नजर में फरार शशि सिंह शनिवार की सुबह सात बजे एक अन्य के साथी के साथ कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में पहुंच कर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह सात बजे कतरास मोड़ झरिया स्थित कार्यालय में आने का कार्यक्रम था. इसकी सूचना बहुत सारे लोगों को थी. लेकिन ठंड की वजह से घर से निकलने में विलंब हुआ. सुबह 8:00 बजे सूचना मिली कि उनके कार्यालय में दो अपराधी आये थे. इसमें एक व्यक्ति के हाथ में रूमाल से ढकी पिस्टल थी. कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद कार्यालय से बाहर निकल गये. बाहर निकलते ही फायरिंग शुरू कर दी. इससे उनके मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दूसरी तरफ स्थित एक कमरे का पुराना कार्यालय के दरवाजे पर गोली से दरवाजा में छेद हो गया. वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग करते देखा.

रागिनी सिंह बोली- भय का माहौल बनाने का प्रयास

विधायक ने कहा कि यह तरह की घटना को अंजाम देने के पीछे भय का माहौल बनाने का प्रयास है. इस तरह के हरकत से डरने वाली विधायक नहीं हूं. मुझे सिर्फ जनता की चिंता है. पांच राउंड फायरिंग की गयी है. घटना की सूचना पाकर वह अपने कार्यालय पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखा, तो पहचाना कि एक व्यक्ति शशि सिंह, पिता रामधीर सिंह, साकिम इन्डोरी (पृथ्वी मेंशन), थाना सरायढेला, दूसरा व्यक्ति नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह, पिता स्व. प्रभुनाथ सिंह बोर्रागढ़ निवासी थे. थाना को दी शिकायत में रागिनी सिंह ने कहा है कि पूर्व में कई बार झरिया की पूर्व विधायक के परिजन एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह द्वारा उनकी हत्या की साजिश करते रहे हैं. आज की घटना में एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह ने ही साजिशन मेरी हत्या कराने की मंशा से शशि सिंह जैसे अपराधी को मेरे कार्यालय में भेजा गया था. विधायक ने झरिया पुलिस से संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या कहते हैं झरिया थानेदार

इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने कहा कि झरिया विधायक रागिनी सिंह की लिखित शिकायत मिली है. मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version