Dhanbad Crime News: गोलियों की आवाज से थर्रा उठी धनबाद की धरती, पुलिस ने बरामद किया 6 खोखा

Dhanbad Crime News: धनबाद के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में गोलियां चली है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | December 24, 2024 6:34 PM

Dhanbad Crime News, धनबाद : धनबाद की धरती गोलियों की आवाज से थर्रा उठी है. घटना घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी की है. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों के बीच दहशत माहौल है. पुलिस ने झरिया के बलियापुर मुख्य मार्ग ओबी के समीप 6 खोखा बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Also Read: हत्या, आगजनी जैसे 20 संगीन मामलों का आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस की उपस्थिति में ही हुई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक धनबाद के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में स्थित देवप्रभा आऊटसोर्सिंग कंपनी में ट्रक लोडिंग शुरू करने को लेकर मंगलवार को जनता श्रमिक संघ, भाकपा माले, बीसीकेयू सयुंक्त मोर्चा के लोग प्रंबधन मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा के लोदना क्षेत्र में एनटीएसटी रेलवे साइडिंग के समीप ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया. जिससे लोदना क्षेत्र का कोयला डिस्पैच बाधित हो गया. जिसको लेकर मोर्चा व बच्चा गुट के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. दोपहर में प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी से काम शुरू करने के लिए परियोजना में मशीन भेजी गयी, तभी धनुडीह मोहरीबांध लालटेन गंज के समीप से अज्ञात लोगों ने तिसरा पुलिस के उपस्थिति में आठ राउंड फायरिंग की.

धनबाद की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीआईएसएफ के जवानों ने खदेड़ा

इसके बाद परियोजना में अफरा-तफरी मच गयी और काम ठप हो गया. तिसरा थाना के कर्मी आर के सिंह ने धनुडीह पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक चुमन उरांव दल बल के साथ मोहरीबांध लालटेन गंज झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग ओबी के पास पहुंचे और 6 खोखा बरामद किया. इसके बाद सीआईएसएफ के जवान पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे बच्चा गुट और मोर्चा के समर्थकों को खदेड़ दिया. बाद में बालुगद्दा की तरफ तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक परियोजना पहुंचे और 10 राउंड फायरिंग कर चलते बने. जिससे इलाके में दहशत फैल गया. फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की छानबीन कर रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला महाकुंभ मेला में शामिल होने का न्योता, पवित्र गंगाजल भी किया गया भेंट

Next Article

Exit mobile version