लाला हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, राजगंज थाना में हो रही पूछताछ, ऐसे फंसा पुलिस के जाल में

जमीन कारोबारी और स्कूल संचालक अशरफ अल हसन उर्फ लाला खान की 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के साले शहबाज आलम ने दोनों गिरफ्तार आरोपितों के अलावा मिस्टर खान और दानिश को नामजद किया था. इनके अलावा चार शूटर व अन्य पर भी मामला दर्ज कराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2021 8:53 AM

Jharkhand News, Dhanbad Crime News धनबाद : वासेपुर कलाली बगान निवासी लाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजू झाड़ी और डब्लू अंसारी कोलकाता में पकड़ा गया है. बैंक मोड़ पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को धनबाद लायी है. दोनों से राजगंज थाना में पूछताछ की जा रही है. राजू झाड़ी मरहूम पप्पू पाचक का भाई है. 2017 में चांद रात को पप्पू पाचक पर गोलियों से हमला किया गया था. जनवरी 2019 में उसकी मौत हो गयी थी.

जमीन कारोबारी और स्कूल संचालक अशरफ अल हसन उर्फ लाला खान की 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के साले शहबाज आलम ने दोनों गिरफ्तार आरोपितों के अलावा मिस्टर खान और दानिश को नामजद किया था. इनके अलावा चार शूटर व अन्य पर भी मामला दर्ज कराया था.

पुलिस की एक टीम अभी भी कोलकाता में कैंप किये हुए है. मिस्टर व दानिश की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है. मिस्टर भी पप्पू पाचक का ही भाई है. वह हाल के कुछ वर्षों से कोलकाता में ही रह रहा है. प्राथमिकी में घटना का कारण रंगदारी को बताया गया है.

कॉल डिटेल से मिली राजू की जानकारी :

घटना के बाद राजू अपने साथी के साथ कोलकाता भाग गया था. पुलिस उसके कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोलकाता गयी. इस दौरान वह जिन लोगों से बात कर रहा था, उन सभी का कॉल डिटेल निकाला. इस दौरान राजू तीन-चार नंबर बदल चुका था. लेकिन पुलिस साइबर सेल उसके सभी साथियों का नंबर ट्रेस कर रही थी.

कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस कोलकाता पहुंची और दोनों को धर दबोचा. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. इसके पहले पुलिस ने हत्याकांड में पूनम पासवान नामक युवक को केंदुआडीह से गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

जबकि लोयाबाद के एकड़ा से डिस्को नामक अपराधी के घर से रिवॉल्वर और छह गोलियां बरामद की थी. डिस्को पकड़ा नहीं जा सका था. पुलिस सूत्रों के अनुसार चार शूटरों में दो भोला साव व आशीष रंजन एक साथ बिहार निकल गये हैं. उनका भी पता लगाया जा रहा है.

जमीन बेचने के एवज में लाला से मांगता था रंगदारी

धनबाद. राजू झाड़ी और उसका भाई मिस्टर खान जमीन बेचने के एवज में लाला खान से कई माह से रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने बताया कि लाला खान रहमतगंज तेलिया मदरसा के निकट एक जमीन का काम कर रहा था.

जिसमें दोनों भाई के अलावा कई लोग रंगदारी के लिए पहुंचे थे और लगातार दबाव बना रहे थे. इसके साथ ही लाला ग्रैंड कोर्ड सेक्शन रेलवे लाइन के बगल की जमीन पर भी काम कर रहा था. इस काम में भी रंगदारी मांगी जा रही थी. लेकिन उसने रंगदारी देने से मना कर दिया. हत्या का कारण इसी को माना जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version