Jharkhand News: धनबाद में रंगदारी को लेकर दो युवकों को मारी गोली, हालात गंभीर

धनबाद में रविवार की रात दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बरोरा थाना क्षेत्र की है. वारदात को अंजाम देने के पीछे रंगदारी बतायी जाती है. जिन दो लोगों को गोली लगी है उनमें से एक पर कई मामलों में विभिन्न मामले दर्ज हैं.

By Sameer Oraon | October 11, 2022 12:20 PM

धनबाद: बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की देर रात दो युवकों को गोली मार दी. घटना बरोरा थाना क्षेत्र में गणेशपुर के बंद डेको आउटसोर्सिंग स्थित शिव मंदिर के पास की है. गोली लगने से कई मामलों के आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु और विक्की वर्मा उर्फ विकी सोनार गंभीर रूप से घायल हो गये. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों द्वारा तीन राउंड गोली चलाने की बात कही जा रही है.

विशु और विक्की को एक-एक गोली लगी. विशु बाघमारा के तेलोटांड़ निवासी नंदलाल चक्रवर्ती का पुत्र है. वहीं विक्की बरोरा का रहनेवाला है. गोली मारे जाने के पीछे रंगदारी वजह बतायी जा रही है. विशु पर कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस के अनुसार, विशु और विक्की एक ही बाइक से फुलारीटांड़ स्थित रामावतार चौहान के घर से अपने घर लौट रहे थे.

शिव मंदिर के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने अचानक उन पर फायरिंग झोंक दी. अपराधियों ने तीन गोली चलायी. इनमें से दो विशु और विक्की को जा लगी. दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. वे जान बचाने की नीयत से भागकर पास की झाड़ी में जा छिपे और परिजनों तथा दोस्तों को सूचना दी. परिजन तुरंत वहां पहुंचे और दोनों को धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. विशु को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. वहीं विक्की का इलाज वहीं चल रहा है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम तथा बरोरा थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि घायलों ने दिये फर्दबयान में कहा है कि कुछ दिनों पूर्व विक्की के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. फुलारीटांड़ आने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पैसे के लेन-देन का विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे.

कन्हाई महतो, भरत महतो, कुंदन पासवान समेत पांच नामजद तथा एक अज्ञात पर केस

घटना देर रात 11.30 बजे की है. विशु चक्रवर्ती की पीठ और विक्की के हाथ में गोली फंसी हुई है. बरोरा पुलिस ने घटनास्थल से विशु चक्रवर्ती की बाइक तथा एक खोखा बरामद किया है. अस्पताल में इलाजरत घायल विशु ने अपना फर्दबयान दर्ज कराया. बरोरा पुलिस ने इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें खरखरी ओपी के विराजपुर निवासी कन्हाई महतो, भरत महतो, बेनीडीह निवासी कुंदन पासवान सहित पांच नामजद और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version