Dhanbad Crime: सुगियाडीह के इंद्रपुरी में अपराधी ने वृद्ध दंपती पर किया जानलेवा हमला
धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगियाडीह के इंद्रपुरी में एक बुजुर्ग दंपती पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया. पढ़ें फिर क्या हुआ.
धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगियाडीह के इंद्रपुरी में दिनदहाड़े एक अपराधी ने वृद्ध दंपती के घर में घुस लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान अपराधी ने वृद्ध दंपती पर जानलेवा हमला भी कर दिया. हालांकि बुजुर्गों के शोर मचाने पर अपराधी भाग खड़ा हुआ. घटना शनिवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे की है.
रिटायर्ड सेलकर्मी के घर में घुसे अपराधी
एक अपराधी दीवार फांदकर रिटायर सेलकर्मी 75 वर्षीय विद्युत कुमार घोष के घर में घुस गया. दो तल्ले घर में विद्युत घोष ऊपरी मंजिल पर थे. उनकी पत्नी छाया घोष (64 वर्ष) निचले तल्ले पर थीं. वह डायनिंग टेबल पर अपने पति विद्युत घोष के लिए खाना परोस रही थीं.
दुपट्टा से लगा छाया घोष का गला दबाने
इसी दौरान अपराधी घर में घुसा और पीछे से दुपट्टा के सहारे छाया घोष के गले में फंदा बनाकर गला घोंटने लगा. छाया घोष जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. आवाज सुनकर विद्युत घोष नीचे आये और पत्नी को बचाने के लिए अपराधी से भिड़ गये. दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई. विद्युत घोष शोर मचाने लगे.
दीवार फांदकर फरार हो गया अपराधी
इससे घबराकर अपराधी उन्हें धक्का देते हुए वापस दीवार फांदकर फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मुहल्ले के अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
अपने साथ लाया दुपट्टा व चप्पल छोड़ भागा अपराधी
अपराधी अपने साथ दुपट्टा लेकर पहुंचा था. वृद्ध महिला छाया घोष ने पुलिस को बताया कि अपराधी ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला दुपट्टानुमा स्कार्फ अपने पास से निकाला और उसी से उनका गला घोंटने का प्रयास किया. भागने के दौरान अपराधी अपना चप्पल भी वहीं छोड़ दिया. सरायढेला पुलिस ने मौके से दुपट्टानुमा स्कार्फ व चप्पल अपने कब्जे में ले लिया है.
बड़ा बेटा मैनचेस्टर व छोटा बेटा रहता है कोलकाता में
विद्युत घोष ने बताया कि दिसंबर, 2007 में वे सेल से रिटायर हुए और 2008 में सुगियाडीह के इंद्रपुरी में घर बना कर रहने लगे. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा यूके के मैनचेस्टर में और छोटा बेटा कोलकाता में रहता है. छोटा बेटा दो माह पूर्व घर आया था.
महिला पहले भी देख चुकी हैं अपराधी को
छाया घोष ने बताया कि जिस अपराधी ने उन पर हमला किया था, उसने अपना चेहरा नहीं ढंका था. उन्होंने अपराधी का चेहरा साफ देखा है. बताया कि उन्होंने पहले भी अपराधी को मुहल्ले में देखा है. पूछताछ के दौरान छाया घोष ने पुलिस को यह बात बतायी है.