धनबाद : अपराधी को पकड़ने बराकर नदी में कूदा धनबाद साइबर पुलिस का चालक लापता

शुक्रवार को गोताखोरों की टीम नदी में उतरेगी. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी सुमित लकड़ा, डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर तैनात थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 6:46 AM

धनबाद : एक अपराधी को पकड़ने के लिए गुरुवार की शाम करीब चार बजे साइबर पुलिस का चालक संदीप कुमार मंडल बराकर नदी में उसके पीछे कूद गया. पानी की तेज धारा में चालक लापता बताया जाता है. घटना टुंडी थाना क्षेत्र के बेजराबाद घाट के पास सोनाद जोरिया से लगती बराकर नदी में घटी. देर शाम तक चालक की खोजबीन चली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस चालक बोकारो का रहनेवाला है. लापता चालक की खोज में शुक्रवार को गोताखोरों की टीम नदी में उतरेगी. बताया जाता है कि धनबाद से साइबर पुलिस की टीम कुछ अपराधियों के जुटने की सूचना पर गुरुवार की शाम टुंडी आयी थी. वह टुंडी पुलिस को लेकर सोनाद जोरिया से लगती बराकर नदी के बेजराबाद घाट पहुंची. वहां कुछ संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस को देखते ही साइबर अपराधी भागने लगे. उनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनका पीछा किया. पीछा करने के क्रम में एक साइबर अपराधी बराकर नदी में कूद गया. उसे कूदते देख पीछे-पीछे दो जवान भी कूद पड़े. इनमें से एक जवान तैर कर बाहर आ गया. लेकिन चालक संदीप कुमार मंडल नदी कही तेज धारा में दूर बह गया. नाव से चालक की तलाश की गयी, लेकिन रात होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को गोताखोरों की टीम नदी में उतरेगी. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी सुमित लकड़ा, डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर तैनात थी.

शिक्षा विभाग के कैलेंडर में सरस्वती पूजा की छुट्टी नहीं

सरस्वती पूजा इस बार 14 फरवरी को होगी. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये गये छुट्टी के कैलेंडर में सरस्वती पूजा की छुट्टी नहीं दी गयी है. 26 जनवरी के बाद सीधे 24 फरवरी के संत रविदास जयंती की छुट्टी मिलेगी.

Also Read: धनबाद : लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर यूजीसी ने बीबीएमकेयू को डिफाॅल्टर घोषित किया

Next Article

Exit mobile version