पीएम मोदी के दौरे के बाद हटाये गये धनबाद के डीसी वरुण रंजन, माधवी मिश्रा को मिला पदभार

झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) की प्रबंध निदेशक माधवी मिश्रा को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2024 11:55 AM
an image

रांची : झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) की एमडी माधवी मिश्रा को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है. वहीं, धनबाद के उपायुक्त रहे वरुण रंजन को जिडको के एमडी के रूप में पदस्थापित किया गया है. शुक्रवार शाम कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. चूंकि वरुण रंजन का तबादला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे के ठीक बाद हुआ है, इसलिए इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

सूत्रों के अनुसार जब मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था, उस वक्त डीसी पहुंचे. इससे पहले मुख्य सचिव एल खियांग्यते भी गाड़ी की अनुपलब्धता की वजह से नाराज हुए थे. उनकी नाराजगी के बाद जिला प्रशासन द्वारा जो गाड़ी मुख्य सचिव को उपलब्ध करवायी गयी, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही उसमें तकनीकी खराबी आ गयी, जिसके कारण मुख्य सचिव को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में देर हो गयी.

माधवी मिश्रा बनीं धनबाद की नयी उपायुक्त

झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) की प्रबंध निदेशक माधवी मिश्रा को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है. वहीं उपायुक्त वरुण रंजन का तबादला जिडको के एमडी के रूप में हुआ है. माधवी मिश्रा धनबाद में प्रशिक्षु आइएएस के रूप में पदस्थापित रह चुकी हैं. वह 2015 बैच की आइएएस हैं. डीसी के रूप में वरुण रंजन लगभग आठ माह यहां रहे. जुलाई 2023 में यहां उनकी पदस्थापना हुई थी.

Exit mobile version