dhanbad news: धनबाद ने खूंटी और पलामू ने पश्चिम सिंहभूम को हराया

dhanbad news: जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:09 AM

dhanbad news: गुरप्रीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी को 221 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. टूर्नामेंट में धनबाद की यह लगातार दूसरी जीत है. बोकारो के चास में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 326 रन बनाये. पिछले मैच में शतक लगाने वाले गुरप्रीत सिंह आज भी पूरे रंगत में दिखे और 72 गेंदों पर 15 चौके जड़ते हुए 87 रन ठोक डाले. वहीं दिशांक शेखर ने 75 गेंदों पर 80 नाबाद रन, प्रिंस यादव ने 30 गेंदों पर 58 नाबाद रन और पीयूष कुमार सिंह ने 47 गेंदों पर 52 रनों की जोरदार पारी खेली. खूंटी के तन्मय जीवन, रोहित मुंडा और वेदांश आर्य को एक-एक विकेट मिला. गुरप्रीत सिंह ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और 28 रन देकर पांच विकेट झटकते हुए खूंटी की पारी 31.2 ओवर में 105 रनों पर समेट दी. निहाल कुमार ने 20, तन्मय जीवन ने 15, वेदांश आर्य ने 13 और प्रियांश शर्मा ने 10 रन बनाये. गुरप्रीत के अलावा राजकुमार राय ने 23 पर दो, प्रशांत कुमार पासवान ने चार पर एक और पृथ्वी ने 10 पर एक विकेट लिये. गुरप्रीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. पश्चिम सिंहभूम पर पलामू की रोमांचक जीत : जियलगोरा स्टेडियम में बुधवार को खेले गये ग्रुप बी के एक अन्य मैच में पलामू ने पश्चिम सिंहभूम पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिम सिंहभूम की टीम 36.3 ओवर में 126 रनों पर आउट हो गयी. गगन विक्रांत टोपनो ने 46, आर्यन गोप ने 17, अहसान अहमद ने 15 और प्रशांत कुमार ने 10 रन बनाये. पलामू के प्रकाश राज सिंह ने 16 पर तीन विकेट लिये, जबकि शाश्वत स्वर्ण ने 11, आयुष प्रताप सिंह ने 26 और ऋषभ राज ने 27 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम ने दो गेंद शेष रहते आठ विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. सुमित कुमार सिंह ने 28 गेंदों पर 38 अविजित रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. वहीं आर्यन आर्य ने 26, कार्तिक कुमार ने 26 और नमन नारायण ने 19 रन बनाये. पश्चिम सिंहभूम के दिव्यांश यादव ने 32 पर चार और अहसान अहमद ने 21 पर दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version