Dhanbad News : धनबाद जिले को डीएमएफ में मिले 552.54 करोड़ रुपये

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंगरौली और कोरबा रहे प्रथम व दूसरे स्थान पर, कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों से देश के 33 जिले हो रहे पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:00 AM

कोल इंडिया की खदानें देश के 33 जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) का खजाना भर रही हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़ों पर गौर करें, तो डीएमएफ मद में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले को सर्वाधिक 706.29 करोड़ रुपये मिले, वहीं छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला 694.58 करोड़ रुपये पाकर दूसरे नंबर पर रहा. झारखंड में धनबाद जिला प्रथम स्थान पर रहा. इसे जिला खनिज फाउंडेशन मद में 552.54 करोड़ रुपये मिले. धनबाद देश स्तर पर तीसरे पायदान पर रहा. डीएमएफ में राज्य के सभी जिलों को कुल करीब 1308.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. चतरा जिला 203.70 करोड़ पाकर दूसरे व 157.04 करोड़ पाकर बोकारो तीसरे स्थान पर रहा. लातेहार जिो को 96.51 करोड़ रुपये, हजारीबाग को 85.70 करोड़, देवघर को 35.26 करोड़, गोड्डा को 76.46 करोड़, रामगढ़ को 84.11 करोड़, गिरिडीह को 2.95 करोड़ व रांची को 13.86 करोड़ रुपये डीएमएफ मद में मिले. बताते चलें कि जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित और लाभ के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तरीके से काम करना है. राज्य सरकार को खनन से मिलनेवाली रॉयल्टी का 30 फीसदी पैसा डीएमएफ में जाता है.

राज्य के किस जिले को कितनी राशि मिली

जिला राशि

धनबाद 552.54

बोकारो 157.04

गिरिडीह 2.95

रांची 13.86

देवघर 35.26

गोड्डा 76.46

चतरा 203.70

रामगढ़ 84.11

लातेहार 96.51

हजारीबाग 85.70

(आंकड़े वित्त वर्ष 2023-24 और करोड़ रुपये में )

जानें किस राज्य के किस जिले को कतने पैसे मिले

मध्यप्रदेश के सिंगरौली को 706.29 करोड़ रुपये, छिंदवाड़ा को 11.23 करोड़, बैतूल को 16.90 करोड़, अनूपपुर को 48.32 करोड़, शहडोल को 58.12 करोड़ व उमरिया जिले को 12.76 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला को 694.58 करोड़, रायगढ़ को 75.30 करोड़, सूरजपुर को 48.48 करोड़, कोरिया को 52.97 करोड़, बलरामपुर को 1.93 करोड़, सरगुजा को 0.99 करोड़ रुपये का भुगतान डीएमएफ मद में किया गया. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले को 274.67 करोड़, यवतमाल को 181.97 करोड़ व नागपुर जिले को 205.16 करोड़, ओडिशा राज्य के अंगुल जिले को 521.98 करोड़, झारसुगुडा को 179.41 करोड़, सुंदरगढ़ को 228.46 करोड़, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले को 180.34 करोड़, प. बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले को 4.88 करोड़, बांकुड़ा को 0.01 करोड़, पुरुलिया को 0.01 करोड़ व असम के तिनसुकिया जिले को 4.82 करोड़ रुपये का भुगतान डीएमएफ मद में मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version