dhanbadnews: सुरक्षा को लेकर सात जोन में बंटा धनबाद

दुर्गोत्सव को लेकर डीसी व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करने व वाहनों की नो एंट्री का सख्ती से पालन करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:52 AM
an image

धनबाद.

दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी. एसडीएम, एसडीपीओ एवं डीएसपी को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे जिला को सात जोन में बांटा गया है. वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी हर जोन की व्यवस्था संभालेंगे. उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जर्नादनन एवं एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीयूष सिन्हा द्वारा मंगलवार को संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसमें सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं. दुर्गोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की खास नजर रहेगी. इसके लिए एसडीएम एवं सभी डीएसपी को खास निर्देश दिया गया है. अभद्र टिप्पणी या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. पूरे पूजा के दौरान पानी, बिजली की नियमित आपूर्ति करने को भी कहा गया है.

एसी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) धनबाद जोन के होंगे वरीय प्रभारी :

पूजा को लेकर धनबाद जिला को सात जोन में बांटा गया है. धनबाद जोन के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता विनोद कुमार एवं डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मो नौशाद आलम रहेंगे. कतरास एरिया के वरीय प्रभारी डीएलएओ राम नारायण खलको एवं एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, निरसा, चिरकुंडा क्षेत्र का वरीय प्रभारी डीटीओ सीपी द्विवेदी एवं एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, झरिया-सिंदरी क्षेत्र के वरीय प्रभारी डीएसओ प्रदीप शुक्ला व एसडीपीओ आशुतोष सत्यम, गोविंदपुर-बरवाअड्डा क्षेत्र के वरीय प्रभारी अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो व डीएसपी शंकर कामती, टुंडी-पूर्वी टुंडी क्षेत्र के वरीय प्रभारी सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार व डीएसपी डीएन बंका तथा तोपचांची-गोमो क्षेत्र के वरीय प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा एवं पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार भारती रहेंगे.

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक :

सभी राजपत्रित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं पुलिस अधिकारियों का नौ से 12 अक्तूबर तक अवकाश रद्द रहेगा. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक रहेगी. 10 अक्तूबर से जिला नियंत्रण कक्ष काम करेगा. एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीयूष सिन्हा कंट्रोल रूम के वरीय प्रभारी तथा एसडीएम राजेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है. एसडीएम को पूरे जिला का दौरा कर दंडाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है. मेला के दौरान नो एंट्री का पालन सख्ती से कराने को कहा गया है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर वरीय अधिकारियों को भी नजर रखने के लिए कहा गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष में दें सूचना :

किसी तरह की घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में 0326-2311217 एवं 2311807 पर दे सकते हैं. 100 नंबर पर भी डायल कर सूचना दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version