धनबाद.
राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में रिकॉर्ड की गयी है. यहां सामान्य वर्षापात से सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई. दूसरे नंबर पर रांची है. रांची में सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यह आंकड़ा मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. पलामू में सामान्य से एक प्रतिशत अधिक तो गढ़वा में सामान्य वर्षापात हुई है. शेष जगहों पर सामान्य से कम वर्षापात हुआ है. आने वाले समय में भी बारिश के आसार हैं.612.6 एमएम बारिश हुई :
मौसम विभाग के अनुसार धनबाद जिले में एक जून से अब तक 612.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जबकि इस अवधि में सामान्य वर्षापात 571.4 एमएम होना चाहिए था. यहां सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. विभाग की ओर से जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी गयी थी. लेकिन अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश ने रिकॉर्ड बना दिया.छाये रहे बादल, कल से बारिश के आसार :
रविवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल रहे. बीच में धूप भी खिली, लेकिन बादलों के कारण धूप का असर कम रहा है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. बादलों के मजबूत होने पर हल्की बारिश हो सकती है. छह अगस्त से बारिश होने के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है