धनबाद.
कलश यात्रा, नवपत्रिका प्रवेश के साथ सभी दुर्गा पूजा पंडालों में गुरुवार को देवी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. सभी पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा का दरबार श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगा है. धनबाद में अगले तीन दिनों तक चारों तरफ पूजामय माहौल रहेगा. गुरुवार को जैसे-जैसे दिन गुजर रहा था, पूजा पंडालों की रौनक बढ़ती जा रही थी. शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी व आकर्षक पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा अपने भव्य स्वरूप में नजर आने लगी थी. देर रात तक पूजा पंडालों में आनेवाले भक्तों का तांता लगा रहा. खुशनुमा मौसम के कारण पूजा की भव्यता और बढ़ गयी.या देवी सर्वभूतेषु… मंत्र व भक्ति गीतों से गूंज रहे इलाका :
या देवी सर्वभूतेषु… मंत्र व भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ माता के जयकारे लग रहे हैं. पंडालों में ढाक बज रहे हैं. शंख बज रहा है. कहीं भगवती जागरण, तो कहीं धुनुची नाच हो रहा है. कालरात्रि की पूजा-अर्चना के साथ आज सभी पूजा पंडालों, देवी के मंदिरों व मंडप, जहां देवी की प्रतिमाएं स्थापित हैं, में पुष्पांजलि हुई. पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. खासकर हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर हीरापुर, जहां पारंपरिक पूजा होती है, में पांव रखने की जगह नहीं थी.एलसी रोड, मटकुरिया की लाइटिंग कर रही आकर्षित :
शहर के अधिकांश स्थानों पर पूजा समितियों ने आकर्षक लाइटिंग की है. एलसी रोड की लाइटिंग देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक एनिमल वर्ल्ड को लाइटिंग के जरिये दिखाया गया है. यहां सेल्फी लेने के लिए क्रेज दिख रहा है. मटकुरिया में भी लाइटिंग बहुत ही शानदार है. झारखंड मैदान हीरापुर की लाइटिंग व पंडाल शानदार है. यहां का पंडाल अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. हाउसिंग कॉलोनी की लाइटिंग भी शानदार है. भूली, कतरास, बैंक मोड क्षेत्र में भी कई पंडालों में बेहतरीन विद्युत सज्जा की गयी है.मनईटांड़ में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का चित्रण:
मनईटांड़ गोल बिल्डिंग पूजा पंडाल में पुरी के प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा को पंडाल के जरिये दिखाने की कोशिश की गयी है. कला संगम में ऊन की प्रतिमा बनायी गयी है. मनईटांड़ क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. तेतुलतल्ला मैदान में मोर पंख से देवी दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है, जबकि पंडाल में श्रीकृष्ण का 10 रूप दिखाया गया है. नगर निगम बैंक मोड़ कार्यालय का पूजा पंडाल भी काफी आकर्षक है. यहां अष्टचक्र की आकृति का पंडाल बनाया गया है. स्टील गेट में समुद्री सीप की मूर्ति बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है