यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद और जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन 03309 व 03310 चलायी जा रही है. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को चल रही है. जो ट्रेन 15 अक्तूबर को धनबाद से खुलेगी, उसमें सीट नहीं है. दुर्गा पूजा के बाद वापस लौटने वालों की ट्रेन में भीड़ हो रही है. यही कारण है कि यह ट्रेन पहली बार वेटिंग हुई है. हांलांकि 22 अक्तूबर को धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में सीट मौजूद है. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच हैं.
एक अक्तूबर से चल रही ट्रेन :
ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें लोगों को किफायती सफर करने का मौका मिलता है. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अक्तूबर से शुरू हुआ और जैसे-जैसे लोगों में इस ट्रेन के प्रति जागरूकता बढ़ी है, इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग की गति भी बढ़ गयी है.2546 यात्री कर चुके हैं यात्रा :
इस ट्रेन से अभी तक 2546 यात्री यात्रा कर चुके हैं. यह ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों ( झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर ) को जोड़ती है तथा विभिन्न मुख्य शहरों ( धनबाद, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, काशी, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, अंबाला कैंट, जम्मू ) में रुकते हुए जाती है. इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. इस मार्ग से लोग सीधे गया, काशी, वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों के साथ-साथ वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए जाने में सुविधा होगी व दिल्ली और जम्मू- कश्मीर जैसे पर्यटन स्थलों पर भी सीधे जा सकेंगे.यह भी पढ़ें
ठंड में दिखेगा कोहरे का असर, रद्द होने लगी ट्रेनें
धनबाद.
ठंड में होने वाले कुहासा को लेकर अभी से ही रेलवे ट्रेनों के रद्द रहने की सूचना जारी करने लगा है. धनबाद स्टेशन और आसपास के स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस भी शामिल है. ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस छह दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा कैंट व मथुरा के बीच रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस दो दिसंबर से छह जनवरी तक मथुरा-आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है