DHANBAD NEWS : शनिवार को आखिरी फेरा लगायेगी धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल

दिल्ली होकर धनबाद से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन को पंसद कर रहे लोग, लेकिन नहीं मिला अवधि विस्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:06 AM

धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन शनिवार को आखिरी फेरा लगाने वाली है. अभी तक इस ट्रेन को विस्तार नहीं मिला है. स्पेशल के रूप में चल रही यह ट्रेन यात्रियों ने काफी पसंद की. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 26 नवंबर को वेटिंग लिस्ट 78 है. वहीं 30 नवंबर को वेटिंग लिस्ट 131 है. बावजूद इसके ट्रेन का विस्तार अभी तक नहीं दिया जाना धनबाद के लोगों के लिए निराशाजनक है.

सप्ताह में दो दिन चल रही ट्रेन :

एक अक्तूबर से ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. त्योहार के दौरान यात्रियों ने इस ट्रेन को पसंद किया. यही नहीं धनबाद से दिल्ली होते हुए जम्मूतवी के लिए सीधी ट्रेन भी मिली है. यह ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते चलायी जा रही है. तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच लगे हुए है. धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी. इससे धनबाद के साथ ही अन्य स्टेशन के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही त्योहार में घर लौटने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. कारण है दिल्ली से चलने वाली सभी ट्रेनें छठ को लेकर हाउस फुल चल रही है. यह ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही.

सप्ताह में एक दिन चल रही थी ट्रेन :

स्पेशल ट्रेन 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल सप्ताह में पहले एक दिन चलायी जा रही थी. एक अक्तूबर से धनबाद से यह ट्रेन मंगलवार को और जम्मूतवी से बुधवार को प्रस्थान कर रही थी. 15 अक्तूबर से इसके फेरे में बढ़ोतरी की गयी. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जाने लगी. वहीं गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 अक्तूबर से एक दिसंबर तक सप्ताह तक प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से चलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version