DHANBAD NEWS : धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल अब 31 दिसंबर तक चलेगी
तीन से 31 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल और चार दिसंबर से एक जनवरी तक 03310 जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल चलेगी.
धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन को विस्तार कर दिया गया है. यह ट्रेन अब 31 दिसंबर तक चलेगी. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है. ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही ट्रेन संख्या 03309/ 03310 के अनुसार ही है. तीन से 31 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल और चार दिसंबर से एक जनवरी तक 03310 जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल चलेगी.
सप्ताह में दो दिन चल रही ट्रेन
: ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते चलायी जा रही है. तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच लगे हुए है. धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चल रही है. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से परिचालित होगी. वहीं गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह तक प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से चलायी जा रही है.राजगांगपुर स्टेशन में रूकेगी मौर्य एक्सप्रेस :
राजगांगपुर में मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा. हालांकि रेलवे की ओर से अभी ठहराव की तिथि जारी नहीं की गयी है. ट्रेन संख्या 15027 व 15028 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है