धनबाद झामुमो का पल पल बदल रहा परिदृश्य, फिर तीन केंद्रीय सदस्यों को शो-कॉज
केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल, धरनीधर मंडल और कंसारी मंडल को शो कॉज किया है
धनबाद झामुमो का पल पल परिदृश्य बदल रहा है. पहले जिलाध्यक्ष लखी सोरेन और सचिव मन्नु आलम ने केंद्रीय सदस्य को शो कॉज लिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय महासचिव बिनोद कुमार पांडेय ने दोनों पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र के बाहर जाकर शो कॉज करने के मामले में कार्रवाई की और दोनों को शो-कॉज किया. वहीं फिर से उसी मामले में महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को तीन केंद्रीय सदस्यों को शो-कॉज किया है.
अशोक, धरनीधर व कंसारी मंडल को शो कॉज :
केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल, धरनीधर मंडल और कंसारी मंडल को शो कॉज किया है. तीनों को सात दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. इसमें कहा गया है कि आप सभी पर लोकसभा चुनाव में विरोधी पक्ष के प्रत्याशी को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गयी है. इसलिए आप सभी को शो कॉज किया जाता है कि किन परिस्थितियों में आपने विरोधी पक्ष के प्रत्याशी को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाने का काम किया. सात दिनों में जवाब नहीं मिलने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.केंद्रीय कमेटी को दें जानकारी :
केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जिलाध्यक्ष व सचिव को पत्र दिया है. कहा है कि जिला समिति, महानगर, नगर समिति, प्रखंड समिति के वैसे पदाधिकारी व सदस्य जिनपर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विरोधी पक्ष के प्रत्याशी को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाने का आरोप है, उससे समिति के स्तर पर कारण बताओ नोटिस जारी करें और उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये लिखित पक्ष को केंद्रीय कार्यालय को अवगत करायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है