धनबाद जोड़ापोखर हत्याकांड मामले में क्या है अपडेट, पुलिस ने साझा की जानकारी
धनबाद के जोड़ापोखर से नाबालिग हत्याकांड मामले में पोस्मार्टम रिपोर्ट में बिसरा एवं भिजेनल स्वाभब को सुरक्षित रखा गया है. वहीं पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
धनबाद: धनबाद के जोड़ापोखर से नाबालिग हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा कराया गया पोस्मार्टम रिपोर्ट में बिसरा एवं भिजेनल स्वाभब को चिकित्सकों ने सुरक्षित रखा है. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों को सिंदरी सीएसपी अभिषेक कुमार ने आश्वसन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है नबालिग की हत्या कर शव को तलाब में फेंक दिया गया है. और पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर रसायन या फिर तेज़ाब डाला गया होगा. हालांकि इस बात की पूरी तरह पुष्टि पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा कि उनकी हत्या कैसे हुई है.
Also Read: नाबालिग का शव तालाब से बरामद होने पर धनबाद के जोड़ापोखर में लोगों का फूटा गुस्सा, थाना का किया घेराव
वहीं रोड जाम कर पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा. पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी लोगों चिन्हित कर मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इस घटना के बाद लोग उग्र हो गये थे और जाम हटाने की कोशिश कर रहे पुलिस कर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसमें जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह घायल हो गये थे. घायल थाना प्रभारी का इलाज सीएचसी स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है
फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सुनायी जाए सजा
वहीं कांग्रेस नेता शमसेर आलम, लोजपा के बेलाल खान, शिवबालक पासवान, पूर्व पार्षद आफताब अंसारी, जाहिर अंसारी, मासस के बंटी अंसारी ने पुलिस से अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
रिपोर्ट -गुलजार