बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के खंडेरी-बिराजपुर निवासी मजदूर दीपक राय (20) की मौत आंध्रप्रदेश में हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टिंकु राय का पुत्र दीपक एक वर्ष से आध्रप्रदेश में मजदूरी कर रहा था. तीन दिन पूर्व परिजनों को सूचना मिली कि आंध्रप्रदेश में चित्तूर रेलवे स्टेशन पर दीपक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर परिजन एंबुलेंस लेकर दीपक का शव लाने आध्रप्रदेश रवाना हो गये हैं. रविवार की सुबह दीपक का शव खंडेरी गांव पहुंचेगा. इधर घटना की सूचना पर भाजपा नेता धर्मजीत सिंह खंडेरी गांव पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. फिर सहायक श्रमायुक्त से बात कर घटना की पूरी जानकारी दी. धर्मजीत सिंह ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त ने आश्वस्त किया है कि नियमानुसार प्रवासी मजदूर के परिजन को 50 हजार मुआवजा दिया जायेगा. घटना के बाद परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का आरोप :
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तारटांड़-टुंडी का एक मजदूर दलाल उसे फैक्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर उसे ले गया था. इसके बाद वह दूसरे दलाल के हाथों सौंपकर वापस लौट गया था. परिजन दीपक की हत्या कर रेलवे लाइन में फेंक देने की बात कह रहे हैं. वहीं दीपक को ले जाने वाला मजदूर दुर्घटना की बात कह रहा है. परिजन आध्रप्रदेश, चित्तूर से शव लेकर बरवाअड्डा थाना पहुंचेंगे और मजदूरों के दलाल पर कार्रवाई की मांग करेंगे. सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों व परिजनों के दबाव में दीपक को ले जाने वाला व्यक्ति भी एंबुलेंस से शव लाने चित्तूर गया हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है