तीन वर्षों में मैट्रिक के परिणाम में पिछड़ा धनबाद
2022 में 95.97 प्रतिशत के साथ धनबाद राज्य में नौवें स्थान पर था
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 1:08 AM
धनबाद.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं बोर्ड के परिणाम में धनबाद का प्रदर्शन इस वर्ष पिछले दो वर्षों की तुलना में कमतर है. इस वर्ष धनबाद के 90.32 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. राज्य में अन्य जिलों के प्रदर्शन के लिहाज से धनबाद 11वें स्थान पर है. जबकि 2023 में धनबाद 96.19 प्रतिशत सफल छात्रों के साथ राज्य में आठवें स्थान पर था. वहीं 2022 में धनबाद में 95.97 प्रतिशत सफल छात्रों के साथ नौवें स्थान पर था.