Dhanbad : डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, सांसद-विधायक के आवास पहुंचे प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कही ये बात

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में भाजपा अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. कई बड़े नेता धनबाद का दौरा कर रहे हैं. खुद लक्ष्मीकांत वाजपेयी वहां कैंप किए हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2024 11:44 PM

Dhanbad Lok Sabha News: धनबाद में लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद विभिन्न स्तरों पर उठ रहे विरोध के सुर को कम करने तथा नाराज नेताओं को मनाने के लिए भाजपा ने अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी शुक्रवार को धनबाद पहुंचे.

Dhanbad: पीएन सिंह, राज सिन्हा के घर गए लक्ष्मीकांत वाजपेयी

यहां सांसद पीएन सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा के घर गये. एक अन्य स्थान पर कुछ चुने हुए प्रबुद्ध लोगों से भी मुलाकात की. सभी जगह कहा : पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए लग जायें. मिशन 400 पार के लिए हर किसी को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है, जो भी शिकवा-शिकायतें हैं. उसे पार्टी फोरम पर उठायें. सबका निष्पादन किया जायेगा.

2 दिन से धनबाद में कैंप कर रहे हैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पिछले दो दिनों से धनबाद संसदीय क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं. गुरुवार को बोकारो में कार्यकर्ताओं से मिले. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण को भी सक्रिय होने के लिए कहा. आज धनबाद में रहे. पहले चिटाहीधाम गये. वहां बाघमारा के विधायक सह धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ढुलू महतो के साथ पूजा-अर्चना की, फिर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.

सांसद से मिलने धनसार, विधायक से मिलने जगजीवन नगर गये

इसके बाद प्रदेश प्रभारी धनसार स्थित सांसद पशुपति नाथ सिंह के आवास पर गये. काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत की. वहां से जगजीवन नगर पहुंचे. यहां धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवास पर पहुंच कर उनसे बातचीत की. स्वागत हुआ. इस दौरान पार्टी के कुछ चुनिंदा नेता मौजूद थे. ऐसा पहली बार हुआ कि जब भाजपा के कोई प्रदेश प्रभारी पार्टी नेताओं के घर-घर जा कर मिले. पार्टी समर्थक इसे डैमेज कंट्रोल का हिस्सा मान रहे हैं.

Also Read : Lok Sabha Election: धनबाद में भाजपा के मजबूत होने के बाद मजदूर नेताओं की धार कुंद पड़ी

एक सप्ताह में तीन बड़े नेता पहुंचे धनबाद

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का माहौल सुधारने के लिए तीन नेता धनबाद आ चुके हैं. सबसे पहले भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह यहां आये. जिला कार्यालय में बैठक कर एकजुटता की अपील की.

Dhanbad : डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, सांसद-विधायक के आवास पहुंचे प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कही ये बात 2

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुंचे धनबाद

इसके बाद गुरुवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुंचे. पहले बोकारो तथा बाद में धनबाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिले. अब खुद प्रदेश प्रभारी आये हैं. पार्टी के जानकारों के अनुसार नेतृत्व यहां कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है. हर स्तर से पार्टी के अंदर अनुशासन व एकता बनाने की कवायद चल रही है.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर धनबाद में एक कार से 34.74 लाख बरामद, दो लोगों से पूछताछ

पूरे देश में मोदी की लहर, 400 पार करेंगे

भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. एनडीए इस बार मिशन 400 पार को हासिल करेगी. झारखंड में भी कहीं कोई विवाद नहीं है. सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version