24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता के हिसाब से झारखंड का सबसे बड़ा क्षेत्र है धनबाद, इस विधानसभा क्षेत्र से है सबसे अधिक वोटर्स

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 72 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सबसे ज्यादा बोकारो में 31 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में एक भी थर्ड जेंडर वोटर नहीं है.

संजीव झा, धनबाद : मतदाता के दृष्टिकोण से धनबाद संसदीय क्षेत्र पूरे झारखंड का सबसे बड़ा लोकसभा सीट है. यहां के छह विधानसभा क्षेत्र को मिला कर कुल 22,40,276 मतदाता हैं. पूरे राज्य में इससे अधिक मतदाता किसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र है. इसमें धनबाद, बोकारो, सिंदरी, झरिया, चंदनकियारी एवं निरसा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन के अनुसार धनबाद में पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,740,67 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10,66,137 है. थर्ड जेंडर के 72 मतदाता हैं. धनबाद संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र में है. यहां 5,55,328 मतदाता हैं. जबिक धनबाद विस क्षेत्र में 4,43,835, चंदनकियारी में 2,72,337, सिंदरी में 3,50,185, निरसा में 3,27,374 तथा झरिया में 2,91,217 मतदाता हैं.

चंदनकियारी. एक भी थर्ड जेंडर वोटर नहीं

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 72 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सबसे ज्यादा बोकारो में 31 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में एक भी थर्ड जेंडर वोटर नहीं है. सिंदरी में सात, निरसा में तीन, धनबाद में 16 तथा झरिया में 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में है मतदान केंद्र

धनबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 2539 मतदान केंद्र है. सबसे ज्यादा 588 मतदान केंद्र बोकारो विस क्षेत्र में है. जबकि सबसे कम 297 बूथ चंदनकियारी विस क्षेत्र में है. धनबाद विस क्षेत्र में 458, झरिया में 346, निरसा में 424 तथा सिंदरी में 426 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल मिला कर धनबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 1177 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है. चंदनकियारी में शहरी क्षेत्र में एक भी मतदान केंद्र नहीं है. जबकि निरसा एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है. झरिया विधानसभा क्षेत्र में एक भी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है. पूरा इलाका शहरी क्षेत्र में पड़ता है.

झामुमो का वोट प्रतिशत चुनाव दर चुनाव बढ़ा

राजमहल ऐसी सीट है, जहां 2014 व 2019 में चली मोदी लहर के बावजूद झामुमो के वोट प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गयी थी. 2014 में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा को 39.88 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर रही भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को 35.54 प्रतिशत वोट मिले. वहीं 2019 के चुनाव परिणाम की बात करें तो झामुमो ने 48.47 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफलता प्राप्त की. विजेता विजय हांसदा को 5,07,830 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही भाजपा के हेमलाल मुर्मू को केवल 39 फीसदी वोट यानी 4,08,635 वोट प्राप्त हुए थे. 2014 के चुनाव के मुकाबले झामुमो के वोट में 8.59 प्रतिशत का इजाफा हुआ. जबकि भाजपा के वोट में मात्र 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें