धनबाद : झरिया में 3 लाख रुपए की छिनतई, बेटी की शादी के लिए कृष्णा ने बैंक से निकाले थे पैसे

धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार (28 फरवरी) को दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना दुःख हरनी मंदिर के समीप हुई.

By Mithilesh Jha | February 28, 2024 10:16 PM

धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार (28 फरवरी) को दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना दुःख हरनी मंदिर के समीप हुई.

बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम

बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवक एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. यह शख्स बैंक ऑफ इंडिया बाटा मोड़ से पैसे निकालकर ले जा रहा था.

Also Read : धनबाद : साइबर अपराध से जुड़े झरिया के दो युवक कल्याणेश्वरी में पकड़ाया, कई सामान जब्त

टेंपो से उतरते ही पैसे छीनकर भागे अपराधी

कृष्णा चौधरी अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए निकालकर अपने घर कामिनी कल्याण मोहल्ला आ रहे थे. जैसे ही वह टेंपो से उतरे, बाइक पर आए अपराधियों ने उनकी बेटी के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन लिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही झरिया पुलिस

रुपये छीनकर दोनों अपराधी वहां से बाइक से फरार हो गए. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

Also Read : साल 2022 में झारखंड में अपराध के दर्ज हुए 48 हजार से ज्यादा मामले, 4172 केस का हुआ निष्पादन

Next Article

Exit mobile version