निरसा के मदनडीह में एमपीएल के मजदूरों की सभा में निरसा विधायक पर भड़के धनबाद सांसद
सांसद को पेंटिंग भेंट करता युवक.धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि निरसा विधायक अरूप चटर्जी मेरी और अपनी संपत्ति की सीबीआइ से जांच करा लें. सरकार उनकी है. सीबीआइ जांच की अनुशंसा करायें. मैं जांच के लिए तैयार हूं. सांसद श्री महतो रविवार की शाम मदनडीह फुटबॉल ग्राउंड में एमपीएल के मजदूरों की सभा को संबोधित कर रहे थे. ढुलू महतो ने निरसा विधायक को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि उनकी कोई नीति नहीं है. चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखकर उन्होंने मासस का भाकपा-माले में विलय करवा दिया.
एमपीएल को माननी होगी जायज मांगें
सांसद ने एमपीएल में कार्यरत मजदूरों से कहा कि एमपीएल को आप लोग मांग पत्र सौंपें. एमपीएल प्रबंधन को न्यूनतम मजदूरी, समय पर पदोन्नति एवं अन्य मांगों को मानना पड़ेगा. कंपनी कुछ लोगों के इशारे पर मजदूरों का शोषण नहीं करे. सीएसआर के तहत विकास कार्य करना होगा. प्रबंधन इसमें आनाकानी करेगा, तो एमपीएल की ईंट से ईंट बजा देंगे. जिन्होंने अपनी जमीन देकर प्लांट का निर्माण कराया है, उन्हें उनका हक एवं अधिकार देना होगा. सभा को प्रशांत बनर्जी, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, मन्नू तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी, श्यामाकांत पांडे, दीपक दास, चंडी मिश्रा, धीरज मिश्रा, व्योमकेश तिवारी, मुखिया उज्जवल तिवारी, बापी चक्रवर्ती, वृहस्पति पासवान, अमर साव, गोपाल राय, गुहीराम साहनी, महाबीर तिवारी, जितेंद्र मंडल, राजु उपाध्याय, लक्खीकांत मोदी, समार ओझा, संजय मंडल, बंदना बाउरी इत्यादि ने भी संबोधित किया.
गोपीनाथपुर में धरना में पहुंचे सांसद
सांसद गोपीनाथपुर में एक माह से धरना पर बैठे गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जीसीपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी को मोर्चा की मांगों को मानना होगा.
फुटपाथ दुकानदारों ने किया स्वागत
बेलडांगा में सौरभ तिवारी के आवास पर लोगों ने सांसद को सम्मानित किया. एक युवक ने सांसद को पेंटिंग भेंट की. निरसा हटिया मोड़ में फुटपाथ दुकानदारों ने सांसद का स्वागत किया. सांसद ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है