Dhanbad News: धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल का परिचालन अवधि विस्तार मिलना मुश्किल

धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि विस्तार मिलना मुश्किल है. ऐसे में 31 जनवरी तक चलने के बाद यह ट्रेन बंद हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 2:15 AM
an image

धनबाद.

धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि विस्तार मिलना मुश्किल है. ऐसे में 31 जनवरी तक चलने के बाद यह ट्रेन बंद हो सकती है. यात्री इस ट्रेन को पसंद नहीं कर रहे है. कारण यह ट्रेन नासिक रोड तक जा रही है. यहां से मुंबई की अच्छी कनेक्टिविटी नहीं है. यहीं कारण है कि नासिक रोड से धनबाद आने वाली मुंबई मेल एक्सप्रेस में 25 फरवरी तक नो रूम है. ट्रेन में वेटिंग टिकट भी स्लीपर से लेकर एसी क्लास में नहीं मिल रहा है. लेकिन नासिक रोड-धनबाद स्पेशल में अधिकांश सीटें खाली हैं. दोनों ओर से ट्रेन के खाली होने के कारण इस ट्रेन को विस्तार मिलने की भी उम्मीद नहीं है. फेरा पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जायेगा.

सप्ताह में दो दिन चल रही ट्रेन

ट्रेन संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल हर मंगलवार व शुक्रवार को 31 जनवरी तक चलनी है. वापसी में 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल हर गुरुवार व रविवार को दो फरवरी तक चलायी जानी है. दोनों ओर से ट्रेन में सीट की मांग नहीं के बराबर है. उम्मीद से कम बुकिंग हो रही है. 70 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं.

धनबाद से टुंडला के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग

महाकुंभ को लेकर सभी ट्रेनें फुल हैं. वेटिंग टिकट लेकर यात्री सफर कर रहे हैं. लोगों की ओर से धनबाद से टुंडला के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही है. रेलवे की ओर से मांग को आगे भी बढ़ाया गया है. यदि इस ट्रेन की स्वीकृति मिलती है तो जल्द ही धनबाद से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version