Dhanbad News : मैथन डैम से छोड़ा गया 1 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में आई आफत
धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैथन डैम पूरी तरह से भर गया है. इस कारण इनफ्लो बढ़ने के कारण डैम से करीब 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिस कारण निचले इलाकों पर जलमग्न होने का खतरा मंडरा रहा है.
Dhanbad (चिरकुंडा),प्रवीण चौधरी : धनबाद में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से सारे जलस्त्रोत पानी से लबालब हैं. इस कारण मैथन डैम से मंगलवार अहले सुबह से लगभग एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से निचले इलाके में जल जमाव बढ़ता जा रहा है. पानी छोड़े जाने के कारण बराकर पुल का निर्माण कर रही एजेंसी दारोगा प्रधान कंस्ट्रक्शन कंपनी का प्लांट व मशीन डूब गई है.
सीमेंट लदा ट्रक हुआ जलमग्न
वहीं, एक सीमेंट लदा ट्रक भी पानी में घुस गया है जिस कारण से सीमेंट बर्बाद हो गया है. सोमवार शाम तक मैथन डैम से कम पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति सामान्य थी लेकिन मैथन डैम में इनफ्लो बढ़ने के कारण अचानक एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया. बराकर नदी के किनारे रहने वाले बढ़ते पानी पर नजर रखे हुए हैं.
कंस्ट्रक्शन कंपनी को 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान
अचानक से बढ़े जलस्तर के कारण कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि प्लांट डूबने से लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और इससे काम भी प्रभावित होगा. चिरकुंडा श्मशान घाट, स्वामी विवेकानंद स्कूल के खेल मैदान तक पानी पहुँच गया है. इसी प्रकार यदि डैम से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाया जाता है तो नदी किनारे की आम आबादी भी प्रभावित हो सकता है.
Also Read: Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी