Dhanbad News: देसी कट्टे और गोलियों के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
Dhanbad News: कतरास, जोगता और ईस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से लगातार हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Dhanbad News: कतरास- लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है. तीनों आरोपियों की पहचान बोकारो जिला के बोकारो थर्मल, जारंगडीह निवासी दानिश उर्फ मो अख्तर, माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर शिवनडीह निवासी भोला कुमार दास उर्फ छोटू उर्फ भोरु व तेनुघाट गोमिया के नवाबांध साइम निवासी रिजवान अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस को इनके पास से तीन देसी कट्टा और तीन गोली बरामद हुआ है. साथ ही इनके पास से बीते दिनों डिलिवरी मैन से लूटा गया सामान और बाइक भी बरामद हुआ है.
पुलिस कई दिनों से कर रही थी गिरोह की तलाश
मंगलवार को पुलिस सभागार में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बरोरा थाना की ओर से कतरास थाना आकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले है. इसके बाद एसडीपीओ बाघमारा के नेतृत्व में टीम गठित कर कतरास थाना की सीमा में ग्राम मानसिंह कोरवा (कोलमुड़ना) में लेडीडुमर पुल के पास रात्रि में तीन अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास से बाइक, तीन अवैध देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही कतरास थाना में पांच, जोगता में दो और ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. कांड का उद्भेदन करने वालों में एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, एसआई रूपेश कुमार दुबे, सत्येन्द्र यादव, सागर लाल महथा, मनोज कुमार, शिवशंकर उरांव समेत अन्य पुलिसकर्मी थे.
अपराधियों ने कई और जिलों में भी की है लूटपाट
पुलिस की पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि उन्होंने बोकारो जिला के गांधी नगर थाना, तेनुघाट ओपी व अन्य थानों में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट का कई सामान जब्त किया है. दानिश ने पुलिस को बताया कि वह करीब तीन दर्जन आपराधिक घटना में संलिप्त रहा है. बोकारो जिला से उसके खिलाफ लाल वारंट जारी है. काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. अभी तक 40 से ज्यादा मामला विभिन्न थानों में उस पर दर्ज हैं. उसने धनबाद के अलावा बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह व रामगढ़ में लूट की घटना को अंजाम दिया है.
विभिन्न थानों के इन कांडों का हुआ उद्भेदन
- कतरास थाना कांड सं- 414/23, 52/24, 192/24, 229/24, 266/24
- कतरास (ईस्ट बसुरिया) थाना कांड सं- 187/24,
- जोगता थाना कांड सं- 29/24, 31/24
- बरवाअड्डा कांड सं- 155/24 व 171/24
- गोमिया (तेनुघाट) कांड सं- 48/24, 55/24
- गांधी नगर थाना कांड सं- 144/24 दर्ज है.
दानिश के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले
- चंद्रपुरा थाना कांड संख्या 106/14, 105/14, 16/14, 65/18
- गोमिया थाना कांड संख्या 90/17, 103/17, 109/17, 31/14, 24/18
- नावाडीह थाना कांड संख्या 111/17
- पेटरवार थाना कांड संख्या 104/18
- माराफारी थाना कांड संख्या 47/19
- जरीडीह थाना कांड संख्या 94/19, 123/19
- बेरमो थाना कांड संख्या 113/17, 154/17
- सिकिदरी थाना कांड संख्या 32/19
- ओरमांझी थाना कांड संख्या 96/19
- तोपचांची थाना जीआर संख्या 529/20
- बाघमारा थाना कांड संख्या 69/14
- धनबाद थाना कांड संख्या 144/08
- धनवार थाना कांड संख्या 86/19 है.