Dhanbad News: जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते एक घर जमींदोज, बाल-बाल बचा युवक

Dhanbad News: कोयला नगरी धनबाद में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. कतरास में जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते एक घर जमीन के अंदर समा गया. एक युवक बाल-बाल बचा है. इससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है.

By Guru Swarup Mishra | November 8, 2024 10:43 PM

Dhanbad News: धनबाद, सुमन कुमार सिंह-धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के ईस्ट कतरास 11 नंबर में शुक्रवार की दोपहर अचानक जोरदार आवाज के साथ एक घर जमींदोज हो गया. इस हादसे में एक युवक बाल-बाल बच गया, जबकि पीड़ित परिवार की बकरी समेत लाखों का समान गोफ में समा गया. स्थानीय लोग इस हादसे से आक्रोशित हो गए. इसके खिलाफ आउटसोर्सिंग की ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप कर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-08-at-4.43.08-PM.mp4

घर के द्वार पर बैठी थीं महिलाएं


बैजनाथ भुईयां अपने घर में परिवार के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते घर जमींदोज हो गया. बैजनाथ भुईयां की पत्नी मुनिया देवी और गोतनी विमला देवी घर के द्वार पर बैठी हुई थीं. मुनिया देवी का पुत्र दीपक भुईयां घर के अंदर सो रहा था. हादसे के समय जैसे ही घर जमीन के अंदर समाने लगा, वैसे ही बैजनाथ ने तत्परता दिखाते हुए उसे घर से बाहर निकाला. इस दौरान उसे हल्की चोट आयी है.

मुआवजे की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप


घर जमींदोज होने और एक युवक के बाल-बाल बचने की घटना सुनकर लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग की ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप कर दिया.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी का रांची में भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से देंगे आशीर्वाद

Also Read: Hazaribagh Crime: कार से ढाई करोड़ की अफीम और 29 लाख कैश जब्त, चतरा का तस्कर अरेस्ट

Also Read: 302 करोड़ के कर्ज में डूबा उम्मीदवार भी लड़ रहा झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कहां से है प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version