लक्की ड्रॉ और क्रिसमस के साथ दीक्षा महिला मंडल के आनंद मेला का समापन
Dhanbad News: धनबाद में बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल का आनंद मेला लक्की ड्रॉ और क्रिसमस के उत्सव के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर 6 दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया.
Dhanbad News: बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल की ओर से कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला के दूसरे दिन बुधवार को शहर के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इसमें हस्तशिल्प, खान-पान, जूलरी, पेंटिंग, ऑटोमाबाइल आदि से संबंधित 80 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. इसके अलावा विभिन्न खेलों के माध्यम से भी लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी थी. आनंद मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि धनबाद व आस-पास क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, क्योंकि एक महिला के आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने से दो परिवार व पीढ़ी लाभान्वित होती है.
दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल का केंद्रीय महिला संगठन है. इसके अंतर्गत बीसीसीएल के सभी 12 क्षेत्रों व वाशरी डिवीजन तथा कोयला भवन मुख्यालय मिलाकर कुल 14 महिला समितियां भी अलग-अलग नामों से संचालित है. इन सभी समिति की ओर से धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं जनसहयोग के कार्य किये जा रहे हैं.
लकी ड्रॉ व क्रिसमस के अवसर पर केक काटकर क्रिसमस उत्सव के साथ मेले का समापन किया गया. मौके पर बीसीसीएल मुख्यालय व सभी एरिया के महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष व अधिकारी अपने-अपने परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे. बीसीसीएल के कार्मिकों के अलावा आज आसपास के लोग भी सपरिवार मेला देखने पहुंचे थे.
अतिथियों का महिला मंडल ने किया स्वागत
आनंद मेला में पहुंचे पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी, निदेशक (आइआइटी/आइएसएम) प्रो शुकुमार मिश्रा, डीडीसी मो सादात अनवर, एसडीओ राजेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र नारायण बंका समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास आदि ने सभी महिला समिति की अध्यक्षों के साथ स्वागत किया. इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
महिला मंडल ने 6 दिव्यांगजनों को दिया ह्वीलचेयर
दीक्षा महिला मंडल की ओर से पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह के हाथों से छह दिव्यांगजनों को ह्वीलचेयर उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा तीन महिला मीडियाकर्मियों साबिता गुप्ता, शिल्पा सिंह व दीक्षा सिंह व तीन भारी वाहन चालक (एचइएमएम ऑपरेटर) महिलाकर्मियों तारा देवी, सोनवा कुमारी व प्यासो देवी को भी प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
लकी ड्रॉ के विजेता को मिली मोटरसाइकिल
मेला में निकाले गये लकी ड्रॉ के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइिकल, द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार में 5-जी मोबाइल दिया गया. पांचवां पुरस्कार में माइक्रोवेव ओवन दिया गया. इनके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप तीन विजेताओं को स्मार्ट वॉच, तीन को डिनर सेट व चार विजेताओं को मिक्सर ग्राइंडरदिया गया.
इसे भी पढ़ें
निर्मल महतो का सपना होगा साकार, झारखंड में तेजी से हो रहा विकास, जमशेदपुर में बोले रामदास सोरेन
झारखंड आ रहे हैं रघुवर दास, 27 को लेंगे भाजपा की सदस्यता, मिल सकती है बड़ी जवाबदेही