DHANBAD NEWS : भूली में मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, नहीं हो सकी है पहचान

धनबाद के पांडरपाला स्थित पंपू तालाब में मिली थी युवती की लाश

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 2:50 AM
an image

भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला दास टोला स्थित पंपू तालाब में 31 अगस्त को मिला महिला का कटा सिर और दूसरे दिन एक सितंबर को मिला धड़ आज भी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस मामले में आरोपित इरफान अंसारी उर्फ कल्लू के पकड़े जाने पर पुलिस को इस बात की तो जानकारी मिली कि उक्त महिला एक सेक्स वर्कर थी.

इरफान उसे पैसे देकर अपने साथ लाया था और अपनी प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी, पर इरफान ने पुलिस को यह नहीं बताया कि उक्त महिला किस धर्म की थी, इस वजह से पुलिस काफी संशय में थी कि उक्त लाश को जलाया जाये या फिर दफनाया जाये. अंतत: गुरुवार को उक्त महिला की लाश को भूली पुलिस ने जला दिया. इधर, इस पूरे मामले में एक बार फिर धनबाद में चल रहे सेक्स रैकेट का पता चला है. इस संबंध में पुलिस ने भी धनबाद स्टेशन और अन्य इलाकों में पूछताछ और छापेमारी अभियान चलायी थी. इस पूछताछ में यह पता चला कि धनबाद से सटे राज्य बंगाल के कुछ इलाके से सेक्स वर्कर प्रतिदिन धनबाद आती हैं और फिर दूसरे दिन यहां से चली जाती हैं.

भूली पुलिस का दावा : जल्द होगी महिला की पहचान :

इस मामले में इधर भूली की पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल जारी है, जल्द पुलिस उक्त महिला की पहचान सामने लायेगी जिसकी हत्या हुई है. उनके अनुसार पुलिस उक्त महिला और उसके साथ जुड़े लोगों तक पहुंच चुकी है. सूत्रों के अनुसार जांच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आयी है कि धनबाद रेलवे स्टेशन के पास से ही उक्त महिला को आरोपित अपने साथ ले गया था.

धनबाद में सेक्स रैकेट का जाल :

जानकारों के अनुसार धनबाद में सेक्स रैकेट चलाने वालों का जाल है. ये लोग गरीब लड़कियों को फंसा कर यहां लाते हैं और उन्हें ऊंची कीमतों पर लोगों के पास भेजते हैं. इसके एवज में लड़कियों को काफी कम पैसा मिलता है, जबकि बिचौलिये ज्यादा पैसे लेते हैं. सूत्रों के अनुसार बंगाल और झारखंड के ग्रामीण इलाकों की लड़कियां इस काम में शामिल हैं. ट्रेन से कई सेक्स वर्कर प्रतिदिन धनबाद आती हैं और दूसरे दिन चली जाती हैं. इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version