DHANBAD NEWS : 20 हजार का वाटर टैक्स घटाकर किया पांच हजार, टैक्स कलेक्टर सस्पेंड

DHANBAD NEWS : नगर निगम में वाटर यूजर चार्ज घोटाला की आ रही बू, नगर आयुक्त ने श्री पब्लिकेशन को किया शो कॉज

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:37 AM
an image

सुधीर सिन्हा,

नगर निगम में वाटर यूजर चार्ज में घोटाला की बू आ रही है. एक मामले में 20 हजारा के टैक्स को घटाकर पांच हजार कर दिया गया. जांच में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी. मामले में श्री पब्लिकेशन के टैक्स कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया. मामला नगर निगम क्षेत्र पाथरडीह का है. मामले में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने श्री पब्लिकेशन को शो कॉज करते हुए पूरे मामले की जानकारी तलब की है. बतातें चले कि नगर निगम में इस तरह के कई मामले हैं. इसकी सही से जांच की जाये तो और भी इस तरह के मामले सामने आ सकते हैं.

क्या है मामला :

वार्ड नंबर 51 अंतर्गत पाथरडीह किड्स एंगल स्कूल के पास शांति गोराई नामक कंज्यूमर ने नगर निगम से 9 मई 2019 को कनेक्शन लिया था. इसका डीएचए नंबर 160921013537166180 है. 2019 से कंज्यूमर शांति गोराई ने वाटर यूजर चार्ज का भुगतान नहीं किया. 29 फरवरी 2024 को वाटर यूजर चार्ज का डिमांड 20406 रुपया कंज्यूमर को भेजा गया. इसमें वाटर यूजर चार्ज का मंथली शुल्क 358 रुपये दिखाया गया. पाथरडीह क्षेत्र के श्री पब्लिकेशन के टैक्स कलेक्टर ने जो डिमांड कंज्यूमर को भेजा गया था. उसे घटाकर 5053 रुपये कर दिया. इसमें मंथली यूजर चार्ज 163 रुपये दिखाया गया. जांच में यह मामला सामने आया. नगर निगम में त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्स कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच चल रही है. कोटवाटर यूजर चार्ज में गड़बड़ी मामले की जानकारी नहीं है. अगर टैक्स में गड़बड़ी की गयी, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. राजस्व में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मामले में श्री पब्लिकेशन से शो कॉज किया जायेगा. रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version