DHANBAD NEWS: वीडियो लाइक कर रुपये कमाने का लालच दे साइबर अपराधियों ने की 90 हजार की ठगी

Dhanbad News : साइबर अपराधी ठगी के अपना रहे हर दिन नये नये हथकंडे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:07 AM
an image

झाड़ूडीह की एक महिला के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कहा गया कि आप जितने वीडियो लाइक करेंगी, उसने आपको रुपये मिलेंगे. इस झांसे में उक्त महिला आ गयी वीडियो लाइक करने लगी और कुछ रुपये भी उनके खाता में भेजे गये. इसके बाद अचानक उसके खाते से 90 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर अपराधियों की चंगुल में फंस गयी है. यह घटना वर्षा घोषाल के साथ हुई. उसने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. उसने पुलिस को बताया कि मैसेज करने वाले ने कहा था कि एक वीडियो को लाइक करने पर 100 से 120 रुपये मिलेंगे. वह वीडियो को लाइक करने लगी. इस बीच बुधवार को साइबर अपराधियों ने उसके खाता का डिटेल मांगा. कुछ देर के बाद उसके खाता से 90500 रुपये कट गये. उसने तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी और गुरुवार को धनबाद थाना में आकर लिखित शिकायत की है.

सोशल मीडिया पर साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही पुलिस :

साइबर अपराधियों के बढ़ते जाल से बचने के लिए धनबाद पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. अपने फेसबुक पेज पर साइबर अपराधियों से बचने का तरीका बता रही है. इसमें कभी बहुरूपिये स्कैमर से सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है, तो कभी बताया जाता है कि घोटालेबाज आपको धोखा देने के लिए खुद को कस्टम अधिकारी, पुलिस, सर्वेक्षक, रिश्तेदार या डिलीवरी कर्मचारी के रूप में प्रस्तुत करते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. अनजान लोगों पर विश्वास न करें. साथ ही अंजान लिंक पर क्लिक न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version